Chris Woakes Injured: इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच लंदन के ओवल में हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। पहले दिन के आखिरी सेशन के खत्म होने से पहले इंग्लैंड के फैंस को एक बड़ा झटका लगा। दरअसल, तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चौका रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए, जिसके वजह से उन्हें मैदान छोड़कर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।यह वाकया भारतीय पारी के 57वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे जेमी ओवरटन ने किया। नायर ने इस ओवर की पांचवीं गेंद को गेप में खेला और वोक्स गेंद को रोकने के लिए मिड ऑफ से दौड़ते हुए पहुंचे। उन्होंने गेंद को डाइव लगाकर रोक लिया और टीम के लिए एक रन बचाया। लेकिन डाइव के दौरान वोक्स को कंधे में चोट लग गई। जिसकी वजह से वह बाउंड्री रोप के दूसरी साइड कंधा पकड़कर बैठ गए। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और वोक्स को बाहर ले गए।क्रिस वोक्स के कंधे में लगी चोट वोक्स की ये चोट कितनी गंभीर है, इसे लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन चोट लगने के बाद जिस तरह वो दर्द में नजर आए थे, उससे इंग्लैंड के फैंस जरूर चिंतित होंगे। वोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में अगर वो इस इंजरी की वजह से मैच से बाहर होते हैं, तो मेजबानों को डबल झटका लगेगा। मैच में उन्होंने अभी तक 14 ओवर गेंदबाजी की है और 1 विकेट उनके हाथ लगा है। भारत ने स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर बनाए 204 रन पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल (2), केएल राहुल (14), शुभमन गिल, साई सुदर्शन (38), रवींद्र जडेजा (9) और ध्रुव जुरेल (19) जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया। करुण नायर की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम किसी से तरह से पहले दिन 200 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही। नायर (52) और वॉशिंगटन सुंदर (19) की जोड़ी अभी क्रीज पर है।