निकोलस पूरन को बनाया गया कप्तान, आंद्रे रसेल, किरोन पोलार्ड को किया गया रिटेन

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के नए सीजन के लिए गयाना अमेजन वॉरियर्स टीम का कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को बनाया गया है। क्रिस ग्रीन की जगह यह खिलाड़ी लेगा, ग्रीन को रिप्लेस कर दिया गया है। पिछले साल की टीम से इस बार 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। वॉरियर्स में पूरन के अलावा भी कई खिलाड़ी रिटेन हुए हैं। शिमरोन हेटमायर, ब्रेंडन किंग, इमरान ताहिर, नवीन उल हक जैसे नाम इसमें शामिल हैं। मुजीब उर रहमान को नजरअंदाज किया गया है।

Ad

आंद्रे रसेल ने पिछले साल जमैका तलावास की टीम को छोड़ने का संकेत दिया था लेकिन उन्हें रिटेन किया गया है। रसेल के साथ इस टीम में कार्लोस ब्रैथवेट, रॉवमैन पॉवेल, चैडविक वॉल्टन, फिडेल एडवर्ड्स, रयान परसौड जैसे नाम शामिल हैं।

दो बार के चैंपियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने 2020 के कठिन अभियान को समाप्त करने के बावजूद कप्तान जेसन होल्डर को बरकरार रखा है। पिछले साल उन्होंने 7 गेम गंवाए और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे। होल्डर के अलावा शाई होप, काइल मैयर्स, रेमन रिफर, जस्टिन ग्रीव्स, नईम यंग, जोशुआ बिशप, जॉनसन चार्ल्स और हेडन वॉल्श जूनियर अन्य हैं जिन्हें रिटेन किया गया है।

ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने पिछले साल धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया था। उनके कप्तान किरोन पोलार्ड सहित कई खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है।

सीपीएल के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

सेंट लूसिया जूक्स- आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, रहकीम कॉर्नवाल, रोस्टन चेज, ओबेद मैककॉय, मार्क डेकयल और जैवेल ग्लेन।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स- ड्वेन ब्रावो (ट्रिनबागो से), एविन लुईस, फैबियन एलेन, शेरफेन रदरफोर्ड (गयाना से), शेल्डन कॉट्रेल, रयाद इमरित, जॉन रस जैगेसर, डोमिनिक ड्रेक्स, जोशुआ डा सिल्वा।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स- जेसन होल्डर, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, काइल मैयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर, रेमन रिफर, जस्टिन ग्रीव्स, नईम यंग, जोशुआ बिशप।

गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स -निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, इमरान ताहिर, ब्रेंडन किंग, नवीन उल हक, रोमारियो शेफर्ड, चंद्रपॉल हेमराज, ओडियन स्मिथ, एंथनी ब्रम्बल, केविन सिंक्लेयर, एशमीड नेड।

जमैका तलावास- आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, रॉवमैन पॉवेल, फिडेल एडवर्ड्स, वीरासामी परमौल, रयान परसौड।

ट्रिनबागो नाइटराइडर्स - किरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, डैरेन ब्रावो, कॉलिन मुनरो, लेंडल सिमंस, सिकंदर रजा, खारी पियरे, एंडरसन फिलिप, दिनेश रामदीन (सेंट किट्स से), टियोन वेबस्टर, अकील होसैन, जेडन सील्स, अली खान।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications