BBL 2024-25 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी! इंडिया सीरीज बनी मुसीबत, पूरा शेड्यूल हुआ जारी

 पिछले सीजन स्टीव स्मिथ केवल 2 मुकाबले सिडनी के लिए खेल पाए थे
पिछले सीजन स्टीव स्मिथ केवल 2 मुकाबले सिडनी के लिए खेल पाए थे

BBL 2024-25 Schedule Announced: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने आगामी बिग बैश लीग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। बीबीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 27 जनवरी 2025 को खेला जायेगा। टूर्नामेंट का पहला मैच पर्थ स्कोर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जायेगा। बता दें कि बीबीएल के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी जारी रहेगी। टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत पर्थ में होने वाले पहले मुकाबले से करेगी। यह मैच 22 नवंबर से आयोजित होगा जबकि बीबीएल की शुरुआत 15 दिसंबर से होनी है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में चल रहा होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी जोकि बीबीएल का हिस्सा हैं वह टूर्नामेंट खेलने में असमर्थ रहेंगे।

Ad

BBL में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी इस वजह से नहीं लेंगे हिस्सा

हालांकि इन खिलाड़ियों के लिए 7 जनवरी से एक मौका रहेगा कि वह बीबीएल में हिस्सा लें लेकिन 5 टेस्ट मैच खेलने के बाद सभी खिलाड़ी अपने वर्कलोड को लेकर भी सोच विचार करेंगे। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जनवरी को टेस्ट सीरीज खत्म होगी और फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 10 दिन का आराम दिया जायेगा। उसके बाद टेस्ट टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी। ऐसे में इन 10 दिन में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के पास बीबीएल खेलने का मौका रहेगा। हालांकि गेंदबाज इस जोखिम को उठाना पसंद नहीं करेंगे।

Ad

बता दें कि पिछले सीजन स्टीव स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स के लिए दो मैच खेले थे, तो उस्मान ख्वाजा और मार्नस लैबुशेन ने भी 2 बार अपनी टीम ब्रिसबेन का प्रतिनिधित्व किया था जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए एक ही मैच खेल पाए थे। ट्रेविस हेड भी एडिलेड के लिए मैच खेलने को तैयार थे लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें आराम देने का फैसला किया और नाथन लायन अपनी नई टीम मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे।

बीबीएल के हेड एलिस्टेयर डोबसन ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'हमने इन खिलाड़ियों का इम्पैक्ट पिछले कुछ सीजन देखा है जब भी वह बीबीएल में खेलने उतरे हैं। हमने इस साल भी अपने आपको एक मौका दिया है और ऐसा कार्यक्रम घोषित किया जिसमें ये खिलाड़ी हिस्सा ले सके। एससीजी टेस्ट और श्रीलंका दौरे के बीच में कुछ समय का गैप है तो ये सभी खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications