दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने हर तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी और एक लम्बे करियर के बाद वे खेल से दूर हो गए। दक्षिण अफ्रीका के लिए हर प्रारूप में खेलने वाले डेल स्टेन टेस्ट करियर में ज्यादा सफल रहे। उन्होंने इस प्रारूप में 400 से भी ज्यादा विकेट अपने नाम किये थे। विभिन्न देशों में जाकर स्टेन ने कई टी20 लीग्स में भी हिस्सा लिया था। इस तरह उन्होंने अपने करियर में काफी क्रिकेट खेला लेकिन चोटों ने उनको परेशान किया और काफी बार टीम से बाहर भी वह हुए। संन्यास के बाद क्रिकेट जगत से ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।Legend! No greater fast bowler in all conditions! See you in the bush for a beer soon, boet! 💫 https://t.co/uoTXuq2S6t— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) August 31, 2021(लीजेंड, हर परिस्थितियों में आपसे बेहतर गेंदबाज कोई नहीं था)My favourite all time 🙏🏾 good luck legend @DaleSteyn62 https://t.co/EoUTuPZz7w— hardik pandya (@hardikpandya7) August 31, 2021(मेरे ऑल टाइम फेवरेट, गुड लक)Last of the great fast bowlers of my era @DaleSteyn62 bids goodbye to the sport. Always a treat to watch. Great athlete. Good luck for future endeavors. pic.twitter.com/IwFEaCA2jC— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 31, 2021(मेरे युग के महान तेज गेंदबाजों में से अंतिम, उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया है जिन्हें देखना हमेशा शानदार रहा है, भविष्य के लिए शुभकामनाएँ)What a great career Dale .. Thanks so much for damaging my off stump so many times .. 👍👍👍 https://t.co/pZZ9mxFyvh— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 31, 2021(क्या शानदार करियर रहा है डेल, मेरा ऑफ़ स्टंप कई बार डैमेज करने के लिए धन्यवाद)It was great to play beside you and learn from you. Happy retirement legend @DaleSteyn62 💪🤗 pic.twitter.com/8SzNPuprB1— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 31, 2021(आपके साथ खेलना और सीखना शानदार रहा, हैप्पी रिटायरमेंट)Go well Lej! It was pleasure to play alongside you. Wish you the very best for things to come.! 🙌 https://t.co/LB6kAp2Kkb— Washington Sundar (@Sundarwashi5) August 31, 2021(आपके साथ खेलकर अच्छा लगा। आने वाली चीजों के लिए आपको शुभकामनाएं)Congratulations to one of the all time greats on and off the field! It was a lot more fun playing with you than it was facing you mate! Enjoy retirement my friend 🙏🏼 https://t.co/TjWqb83bDd— Aaron Finch (@AaronFinch5) August 31, 2021(मैदान के अंदर और बाहर सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक को बधाई! आपका सामना करने की तुलना में आपके साथ खेलना ज्यादा मजेदार रहा! रिटायरमेंट का आनन्द उठाओ मेरे दोस्त)I have to say, @DaleSteyn62 was consistently the best bowler I faced throughout my career. I feel like he never bowled me a bad ball. Such an fierce competitor on the field, but such a sweet and super kind person off it. Enjoy the fruits of retirement. You deserve it mate. 👊🏼👊🏼 https://t.co/N2qa5KLXLG— Shane Watson (@ShaneRWatson33) August 31, 2021(मुझे कहना है कि मैंने अपने पूरे करियर में लगातार सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का सामना किया। मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने मुझे कभी खराब गेंद नहीं फेंकी। मैदान पर इतना भयंकर प्रतियोगी, लेकिन इतना प्यारा और सुपर दयालु व्यक्ति। रिटायरमेंट का आनन्द उठाएं, आप इसके लायक हैं दोस्त)Happy retirement @DaleSteyn62 Outstanding career and achievements. Best wishes in your second innings. #Legend— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 31, 2021(हैप्पी रिटायरमेंट, उत्कृष्ट करियर और उपलब्धियां, दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएँ)Many congratulations on an outstanding career @DaleSteyn62 . You can be mighty proud of what you have achieved. Wishing you the best for the second innings. https://t.co/EyNGE6CkSy— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 31, 2021(उत्कृष्ट करियर पर ढेरों बधाईयाँ, आपने जो प्राप्त किया है उस पर गर्व कर सकते हैं, आपको दूसरी पारी के लिए मैं शुभकामनाएँ देता हूँ)