Cricket Records: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में सर्वाधिक रन बनाए

लाला अमरनाथ
लाला अमरनाथ

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का रोमांच अपने चरम पर है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान खेले गए 7 मैचों में 7 जीत के साथ टॉप पर है। इस चैंपियनशिप के द्वारा टेस्ट क्रिकेट के रोमांच को दोबारा लौटाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल भारतीय टीम अपने न्यूजीलैंड दौरे पर व्यस्त है और इस दौरे पर उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

Ad

आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि वह कौन से तीन भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने टेस्ट पदार्पण में सर्वाधिक रन बनाए हैं।

#3 लाला अमरनाथ

लाला अमरनाथ
लाला अमरनाथ

पूर्व भारतीय खिलाड़ी लाला अमरनाथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। लाला अमरनाथ का जन्म 11 सितंबर 1911 को कपूरथला में हुआ था। लाला अमरनाथ ने अपने टेस्ट करियर में खेले कुल 24 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 878 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े थे। लाला अमरनाथ ने 15 दिसंबर 1933 को मुंबई में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 38 रन और दूसरी पारी में 118 रन समेत कुल 156 रन बनाए थे। यह महान खिलाड़ी अब हमारे बीच में नहीं है। इनका देहांत 5 अगस्त सन् 2000 को नई दिल्ली में हुआ था। इस महान खिलाड़ी को पद्मभूषण सहित कई खि़ताबों से नवाज़ा जा चुका है।

Ad

#2 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा!
रोहित शर्मा

भारतीय वनडे और टी-20 टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर का आगाज़ किया था। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 177 रन रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने अब तक 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 2141 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

Ad

#1 शिखर धवन

शिखर धवन
शिखर धवन

भारतीय ओपनर शिखर धवन का पायदान इस सूची में पहले स्थान पर हैं। शिखर धवन ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 14 मार्च 2013 को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 187 रन बनाए थे। शिखर धवन ने अब तक 34 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 2315 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications