स्टार गेंदबाज को दो मैच के लिए गया सस्पेंड, कप्तान से गुस्सा होकर छोड़ा था मैदान; अब मिली कड़ी सजा

West Indies v England - 3rd ODI - Source: Getty
West Indies v England - 3rd ODI - Source: Getty

Alzarri Joseph suspended for two matches: ब्रिजटाउन में 6 नवंबर को वेस्टंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच खेला गया, जिसमें मेजबान वेस्टइंडीज को 8 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल हुई और 2-1 से सीरीज अपने नाम की। यह मैच एक खास कारण से चर्चा में आ गया, क्योंकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इंग्लैंड की पारी के दौरान इतना गुस्से में आ गए कि वह बीच में ही फील्ड छोड़कर बाहर डगआउट में चले गए। इसके लिए उनकी आलोचना हेड कोच डैरेन सैमी ने भी की थी और अब इस तेज गेंदबाज को दो मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

Ad

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक मीडिया रिलीज में बताया कि सीडब्ल्यूआई ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में तीसरे सीजी यूनाइटेड वनडे के दौरान ऑन-फील्ड घटना के बाद तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। गेम में प्रोफेशनल और अखंडता के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए सीडब्ल्यूआई की चल रही प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में घटना में मानकों से कम आचरण शामिल था। इस मामले की सीनियर कोचिंग स्टाफ ने भी समीक्षा की।

अल्जारी जोसेफ ने मांगी माफी

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली है और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। अल्जारी जोसेफ ने कहा:

"मैं मानता हूं कि मेरा जुनून मुझ पर हावी हो गया, मैंने व्यक्तिगत रूप से कप्तान शाई होप, मेरे साथियों और प्रबंधन से माफी मांगी है। मैं वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी माफी मांगता हूं। मैं समझता हूं कि फैसले में एक छोटी सी चूक का भी दूरगामी प्रभाव हो सकता है, और मुझे किसी भी निराशा के लिए गहरा खेद है।"

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, इंग्लैंड की पारी के दौरान चौथा ओवर अल्जारी जोसेफ करने आए और वह कुछ खास फील्ड प्लेसमेंट चाह रहे थे। हालांकि, कप्तान शाई होप ने उनकी नहीं मानी और इस वजह से वह गुस्सा हो गए। उन्होंने अपना ओवर मेडन डाला और विकेट भी लिया लेकिन इसके तुरंत बाद फील्ड से बाहर चले गए। वह एक ओवर तक मैदान पर नहीं रहे और फिर वापस आए। इसी घटना के चलते उन्हें सस्पेंड किया गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications