ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच ब्रिस्बेन में सीरीज का आयोजन होने वाला है और उस सीरीज में फैंस को भी स्टेडियम में जाने की इजाजत दी जाएगी। लिमिटेड फैंस को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इजाजत मिलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका ऐलान किया। इस सीरीज के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी हो जाएगी।ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर मैदान में दोनों देशों के बीच ये सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। मैदान को 6 जोन में बांटा जाएगा। फैंस को एक जोन से दूसरे जोन में जाने की इजाजत नहीं होगी और स्टेडियम में उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब की आइडियल प्लेइंग इलेवन का चयन कियाखबरों के मुताबिक स्टेडियम में 50 प्रतिशत फैंस को इजाजत दी जाएगी। टिकट ऑनलाइन ही खरीदे जा सकेंगे और किसी भी तरह का पेमेंट भी ऑनलाइन ही होगा। इसके अलावा प्लेयर्स एक दूसरे से हाई फाइव नहीं कर सकेंगे और वो ऑटोग्राफ और फोटो भी किसी फैंस के साथ नहीं खिंचा सकेंगे।UPDATE 🚨 Tickets for the T20s have sold out, with limited tickets remaining for the ODIs!Don't miss your chance to see the Aussies take on New Zealand in the Rose Bowl series ➡️ https://t.co/KoRIiNIlSp https://t.co/MlZylIhNIZ— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) September 14, 2020ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान आखिरी बार फैंस को मिली थी स्टेडियम में जाने की इजाजतआपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आखिरी मैच था जिसमें फैंस स्टेडियम में आए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस टूर्नामेंट को जीता था। इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से फैंस को स्टेडियम में जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी।कोरोना वायरस की वजह से कई महीने तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बंद रहा। 8 जुलाई को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज के शुरुआत के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। इसके बाद से इंग्लैंड में ही अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा रहे हैं।हालांकि इसी बीच वेस्टइंडीज में सीपीएल का आयोजन हुआ और अब 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन होने जा रहा है।ICYMI: Here's the #AUSvNZ fixture updated with match times! More details: https://t.co/1FW1pP6tpg pic.twitter.com/FTon8Pyj0W— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) September 14, 2020ये भी पढ़ें: "विराट कोहली के बाद के एल राहुल भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं"