भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियां अपने आखिरी चरण में पहुंच गई हैं। इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीम जमकर तैयारियां कर रही हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम (South Africa Cricket Team) की एक खास तस्वीर सामने आई है जिसमें सभी खिलाड़ी एक साथ नजर आ रहे हैं। टीम के खिलाड़ियों की यह तस्वीर भारत आने के पहले की है।दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें आगामी वर्ल्ड कप में शामिल टीम के सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में कप्तान टेंबा बावुमा के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी एक साथ नजर आए। तस्वीर के साथ खास कैप्शन भी लिखा गया है जिसमें इस टीम को क्लास ऑफ 2023 बताया गया है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की यही टीम एक्शन में नजर आएगी। अफ्रीकी टीम चाहेगी कि वह इस बार अपने वर्ल्ड कप खिताब का खाता खोले और पहली बार यह खिताब अपने नाम करे।वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था और 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी। अफ्रीकी टीम के लिए इस समय कप्तान टेंबा बावुमा, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर सभी कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। हालाँकि, गेंदबाजी में उन्हें एनरिक नॉर्टजे की कमी जरूर खल सकती है, जो चोट के कारण टूर्नामेंट में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे।वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका टीमटेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, लिज़ाड विलियम्स, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगीडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डर डुसेन।