CSK की फ्रेंचाइजी को मिली एकतरफा जीत, ओपनर ने मचाया धमाल; खेली धुआंधार पारी 

IPL 2023: Final - Chennai Super Kings v Gujarat Titans - Source: Getty
IPL 2023: Final - Chennai Super Kings v Gujarat Titans - Source: Getty

Joburg Super Kings vs Sunrisers Eastern Cape: SA20 2025 में रविवार (26 जनवरी) को सीजन का 22वां मैच खेला गया, जिसमें जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टक्कर हुई। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सनराइजर्स की टीम को 9 विकेट से हराकर बोनस पॉइंट के साथ जीत हासिल की। मैच में पहले खेलते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप का बल्लेबाजी प्रदर्शन खास नहीं रहा और टीम 19 ओवर में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स ने 14 ओवर में ही 119/1 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेएसके के लुथो सिपामला को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाजों का दिखा फ्लॉप शो

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में ओपनर जैक क्रॉली चले बने। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर टॉम एबल भी खाता खोले बिना ही लौट गए। अगले दो बल्लेबाज भी खाता नहीं खोल पाए, जिसमें कप्तान एडेन मार्करम भी शामिल रहे। 17/4 के स्कोर से डेविड बेडिंघम और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभालने का काम किया। इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 74 तक ले गए। बेडिंघम अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 48 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं स्टब्स के बल्ले से 37 रनों की पारी आई। मार्क यानसेन ने भी 22 रनों का योगदान दिया। जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से हार्डस विलजोएन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं लुथो सिपामला को तीन विकेट मिले।

डेवोन कॉनवे की पारी से जेएसके ने आसानी से लक्ष्य किया हासिल

लक्ष्य का पीछा करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में टीम ने 34 के स्कोर पर कप्तान फाफ डू प्लेसी का विकेट गंवा दिया। डू प्लेसी ने 11 गेंदों में 15 रन बनाए। इसके बाद, डेवोन कॉनवे और विहान लुबे की जोड़ी ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को कोई मौका नहीं दिया और जबरदस्त अंदाज में अपनी टीम को छह ओवर शेष रहते ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कॉनवे ने 56 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं लुबे भी 17 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications