CSK की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, धोनी और रुतुराज समेत ये 5 खिलाड़ी होंगे रिटेन!

Rajasthan Royals v Chennai - Super Kings IPL 2023 T20 - Source: Getty
Rajasthan Royals v Chennai - Super Kings IPL 2023 T20 - Source: Getty

CSK Retained Players List: चेन्नई सुपर किंग्स संयुक्त रूप से आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है, जो पांच बार टाइटल अपने नाम करने में सफल रही है। IPL 2025 में भी CSK टाइटल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, इससे पहले को फ्रेंचाइजी इस मेगा ऑक्शन में उपयोगी खिलाड़ियों को खरीदकर मजबूत स्क्वाड तैयार करना होगा। इसी बीच उन खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें CSK IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने वाली है। इनमें सबसे बड़ा एमएस धोनी का है।

Ad

CSK इन पांच खिलाड़ियों की करेगी रिटेन!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 18वें सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की योजना बना चुकी है। एमएस धोनी ने अगले कुछ और सालों तक क्रिकेट खेलते रहने की बात कही थी। इसका मतलब साफ था कि वो आईपीएल के आगामी सीजन में भी खेलेंगे। इस बार धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन होंगे। दरअसल, बीसीसीआई के नियम के मुताबिक जिन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे हुए पांच साल से ज्यादा समय हो गया है, वो अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होंगे। धोनी को रिटेन करने के लिए इस बार फ्रेंचाइजी को 4 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे।

Ad

वहीं, धोनी के अलावा फ्रेंचाइजी रुतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन करेगी, जो पिछले सीजन में कप्तान की भूमिका में नजर आए थे। रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना भी रिटेन किए जाएंगे।

हालांकि, ये चारों खिलाड़ी कितनी राशि में रिटेन किए जाएंगे, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी रिटेंशन पर कुल 65 करोड़ रूपये खर्च करेगी। इसके बाद सीएसके की पर्स मनी में 55 करोड़ रूपये बचेंगे और मेगा ऑक्शन में वो एक खिलाड़ी को RTM कार्ड के जरिए रिटेन कर पाएगी।

बता दें कि आईपीएल 2024 में सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने में सफल नहीं हो पाई थी। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई को अपने आखिरी लीग मैच आरसीबी को हराना था, लेकिन वो नाकाम रही थी। आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बावजूद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications