Karun Nair IPL 2025 Mega Auction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले करुण नायर का सफर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि, इस दौरान आरसीबी से निकलने के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स सहित कई अन्य टीमों में शामिल किया गया लेकिन विपरीत इसके करुण आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। उन्हें आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2022 में देखा गया था। ऐसे में अब वापस से यह खिलाड़ी एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इसके पीछे दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का शानदार प्रदर्शन है। करुण नायर ने बेंगलुरु में खेली जा रही महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 में बतौर कप्तान मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते हुए अब तक 10 पारियों में 61.25 की औसत से 490 रन बनाए हैं। इस दौरान एकमात्र खिलाड़ी अभिनव मनोहर (507 रन) उनसे आगे हैं। ऐसे में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अब करुण ने जरूर कई आईपीएल फ्रेंचाइजी का ध्यान आकर्षित किया होगा। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उन तीन टीमों के बारे में जो मेगा ऑक्शन में करुण नायर को खरीदने के लिए आगे आ सकती हैं।3. दिल्ली कैपिटल्सदिल्ली कैपिटल्स लंबे समय से अहम मुकाबलों में खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। आईपीएल की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आखिरी के मुकाबले हमेशा से दिल्ली कैपिटल्स के लिए तनाव भरे रहे हैं। लगातार बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन भी इसका बड़ा कारण है। ऐसे में यदि दिल्ली कैपिटल्स करुण नायर को आईपीएल 2025 में खरीदने जाती है तो वह संभवतः मध्यक्रम में टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं।2. लखनऊ सुपर जायंट्सआईपीएल 2022 से लगातार दो सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स इससे आगे नहीं बढ़ पा रही है, जबकि 2024 में टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। टीम के पास केएल राहुल के अलावा अच्छे भारतीय बल्लेबाज की कमी जरूर नजर आती है, जो कई मौकों पर कमजोरी भी साबित हुई है। ऐसे में अच्छी फॉर्म से गुजर रहे करुण नायर लखनऊ सुपर जायंट्स के कमजोर मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। 1. चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से अच्छी तकनीक से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों को जोड़ने के लिए लोकप्रिय रही है। बीते दो सीजन इसका उदाहरण अजिंक्य रहाणे रहे। करुण अलग-अलग क्रम पर खेल सकते हैं और उनके पास स्पिन खेलने का अच्छा हुनर भी है। ऐसे में वह सीएसके के लिए मध्यक्रम में अहम साबित हो सकते हैं।