T20 लीग के ऑक्शन से पहले रिटेंशन लिस्ट आई सामने, दो बार के चैंपियन कप्तान ने रिटेन होने से किया इनकार 

SA20, Aiden Markram, Faf du Plessis
एडेन मार्करम और फाफ डू प्लेसिस (Photo Credit: X/@SunrisersEC)

SA20 All Six Teams Retentions List: दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 के नए सीजन की शुरुआत साल के आखिरी में 26 दिसंबर से होगी। वहीं इसके पहले ऑक्शन 9 सितंबर को होना है। नीलामी से पहले बुधवार को सभी छह टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा कर दिया, जिसमें रिटेन, प्री-साइन और वाइल्ड कार्ड के माध्यम से कुल छह खिलाड़ियों को ही चुनने का विकल्प दिया था। इसी वजह से सभी टीमों ने अपनी-अपनी पसंद के खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए चुना है और बाकी को ऑक्शन के माध्यम से अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाएंगे।

Ad

एडेन मार्करम ने छोड़ा सनराइजर्स का साथ

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मार्करम ने बड़ा फैसला लिया और वह ऑक्शन में नजर आएंगे। मार्करम ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ रिटेन होने से इंकार कर दिया। उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार तीन फाइनल खेले और दो बार चैंपियन भी बनी। जबकि पिछले सीजन उपविजेता रही थी। हालांकि, यदि सनराइजर्स मार्करम को वापस खरीदना चाहें तो उनके पास राइट-टू-मैच कार्ड का उपयोग करने का विकल्प होगा।

SA20 के ऑक्शन में हुए ये बदलाव

इस साल की शुरुआत में, नीलामी प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव करते हुए, SA20 ने छह से ज्यादा रिटेंशन या पूर्व-साइन खिलाड़ियों को अनुमति नहीं देने का फैसला किया, जो टूर्नामेंट के छोटे इतिहास में सबसे कम है। पहली बार, एक वाइल्डकार्ड विकल्प जोड़ा गया है जो फ्रेंचाइजी को पर्स के बाहर की कीमत पर एक खिलाड़ी चुनने की अनुमति देता है, ये खिलाड़ी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय हो सकता है। 2022 में टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ी नीलामी होगी, जिसमें छह फ्रेंचाइजी के लिए कुल 102 में से 72 स्थान उपलब्ध होंगे। पर्स वैल्यू की सीमा लगभग 2.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर लगभग 2.31 मिलियन अमेरिकी डॉलर कर दी गई है।

Ad

SA20 2026 के लिए टीमों द्वारा रिटेन किए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

एमआई केप टाउन

रिटेन: ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, रयान रिकलेटन, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश

वाइल्ड कार्ड: कगिसो रबाडा

प्री-साइन: निकोलस पूरन

सनराइजर्स ईस्टर्न केप

प्री-साइन: जॉनी बेयरस्टो, एएम गजनफर, एडम मिल्ने

रिटेन: ट्रिस्टन स्टब्स

वाइल्ड कार्ड: मार्को यानसेन

जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स

रिटेन: फाफ डू प्लेसी,

वाइल्ड कार्ड: डोनोवन फरेरा

प्री-साइन: जेम्स विंस, अकील होसेन, रिचर्ड ग्लीसन

प्रिटोरिया कैपिटल्स

प्री-साइन: विल जैक्स, शेरफेन रदरफोर्ड

वाइल्ड कार्ड: आंद्रे रसेल

पार्ल रॉयल्स

रिटेन: लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेविड मिलर, ब्योर्न फोर्टुइन

प्री-साइन: सिकंदर रजा, मुजीब-उर-रहमान

वाइल्ड कार्ड: रुबिन हरमन

डरबन सुपर जायंट्स

प्री-साइन: सुनील नरेन, जोस बटलर

रिटेन: नूर अहमद

वाइल्ड कार्ड: हेनरिक क्लासेन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications