SA20 All Six Teams Retentions List: दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 के नए सीजन की शुरुआत साल के आखिरी में 26 दिसंबर से होगी। वहीं इसके पहले ऑक्शन 9 सितंबर को होना है। नीलामी से पहले बुधवार को सभी छह टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा कर दिया, जिसमें रिटेन, प्री-साइन और वाइल्ड कार्ड के माध्यम से कुल छह खिलाड़ियों को ही चुनने का विकल्प दिया था। इसी वजह से सभी टीमों ने अपनी-अपनी पसंद के खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए चुना है और बाकी को ऑक्शन के माध्यम से अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाएंगे।एडेन मार्करम ने छोड़ा सनराइजर्स का साथदक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मार्करम ने बड़ा फैसला लिया और वह ऑक्शन में नजर आएंगे। मार्करम ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ रिटेन होने से इंकार कर दिया। उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार तीन फाइनल खेले और दो बार चैंपियन भी बनी। जबकि पिछले सीजन उपविजेता रही थी। हालांकि, यदि सनराइजर्स मार्करम को वापस खरीदना चाहें तो उनके पास राइट-टू-मैच कार्ड का उपयोग करने का विकल्प होगा।SA20 के ऑक्शन में हुए ये बदलावइस साल की शुरुआत में, नीलामी प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव करते हुए, SA20 ने छह से ज्यादा रिटेंशन या पूर्व-साइन खिलाड़ियों को अनुमति नहीं देने का फैसला किया, जो टूर्नामेंट के छोटे इतिहास में सबसे कम है। पहली बार, एक वाइल्डकार्ड विकल्प जोड़ा गया है जो फ्रेंचाइजी को पर्स के बाहर की कीमत पर एक खिलाड़ी चुनने की अनुमति देता है, ये खिलाड़ी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय हो सकता है। 2022 में टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ी नीलामी होगी, जिसमें छह फ्रेंचाइजी के लिए कुल 102 में से 72 स्थान उपलब्ध होंगे। पर्स वैल्यू की सीमा लगभग 2.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर लगभग 2.31 मिलियन अमेरिकी डॉलर कर दी गई है।SA20 2026 के लिए टीमों द्वारा रिटेन किए सभी खिलाड़ियों की लिस्टएमआई केप टाउनरिटेन: ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, रयान रिकलेटन, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉशवाइल्ड कार्ड: कगिसो रबाडाप्री-साइन: निकोलस पूरनसनराइजर्स ईस्टर्न केपप्री-साइन: जॉनी बेयरस्टो, एएम गजनफर, एडम मिल्नेरिटेन: ट्रिस्टन स्टब्सवाइल्ड कार्ड: मार्को यानसेनजोहान्सबर्ग सुपर किंग्सरिटेन: फाफ डू प्लेसी,वाइल्ड कार्ड: डोनोवन फरेराप्री-साइन: जेम्स विंस, अकील होसेन, रिचर्ड ग्लीसनप्रिटोरिया कैपिटल्सप्री-साइन: विल जैक्स, शेरफेन रदरफोर्डवाइल्ड कार्ड: आंद्रे रसेलपार्ल रॉयल्सरिटेन: लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेविड मिलर, ब्योर्न फोर्टुइनप्री-साइन: सिकंदर रजा, मुजीब-उर-रहमानवाइल्ड कार्ड: रुबिन हरमनडरबन सुपर जायंट्सप्री-साइन: सुनील नरेन, जोस बटलररिटेन: नूर अहमदवाइल्ड कार्ड: हेनरिक क्लासेन