IPL 2025 all teams predicted playing 11: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे चहेती टी20 लीग आईपीएल के 18वें सीजन इस साल होने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग के इस एडिशन के लिए तैयारियों जोरों पर चल रही है। जहां सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम को लेकर कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है। आईपीएल के लिए पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन के बाद से ही सभी टीमों का स्क्वाड पूरी तरह से तैयार है।अब सभी टीमों की नजरें इस सीजन में अपने स्क्वाड में से एक बेस्ट प्लेइंग11 को बनाने पर है। जहां सभी टीमों के पास ऐसा दल मौजूद है, जिसमें से एक संतुलित प्लेइंग 11 तैयार किया जा सके। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं सभी 10 टीमों का प्रेडिक्डेट प्लेइंग 11।#1 चेन्नई सुपर किंग्सरुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी/अंशुल कंबोज (इम्पैक्ट), रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, खलील अहमद, मथीसा पथिराना, नाथन एलिस#2 दिल्ली कैपिटल्सकेएल राहुल (विकेटकीपर), जैक फ्रेसर-मैकगर्क, करुण नायर, हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुकेश कुमार/अभिषेक पोरेल (इम्पैक्ट)#3 गुजरात टाइटंसशुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान/, राहुल तेवतिया, ग्लेन फिलिप्स, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा/महिपाल लोमरोर (इम्पैक्ट), मोहम्मद सिराज#4 कोलकाता नाइट राइडर्ससुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह/मयंक मार्कन्डे (इम्पैक्ट), हर्षित राणा, एनरिक नॉर्ट्जे, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा#5 लखनऊ सुपर जायंट्समिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी/ आवेश खान (इम्पैक्ट), शाहबाज अहमद, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान#6 मुंबई इंडियंसविल जैक्स, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/कर्ण शर्मा(इम्पैक्ट), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, अल्लाह गजनफर, ट्रेंट बोल्ट#7 पंजाब किंग्सजोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा/ यश ठाकुर (इम्पैक्ट), मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन#8 राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर/ कुमार कार्तिकेय (इम्पैक्ट), वानिन्दु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, महीश तीक्षणा, आकाश मधवाल#9 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूविराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार/यश दयाल(इम्पैक्ट), लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, जोश हेजलवुड#10 सनराइजर्स हैदराबादअभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर/सिमरजीत सिंह (इम्पैक्ट), नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जम्पा