14 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में सचिन तेंदुलकर ने दिलाई थी जबरदस्त जीत, CSK ने साझा किया खास पोस्ट 

टेस्ट में सचिन की ये यादगार पारियों में से एक है
टेस्ट में सचिन की ये यादगार पारियों में से एक है

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 24 सालों का रहा था। इतने लम्बे करियर के दौरान उन्होंने क्रिकेट इतिहास के कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त किये और नए रिकॉर्ड अपने नाम किये। अपने टेस्ट करियर में दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने भारत को कई मौकों पर मुश्किलों से निकालकर जीत दिलाई थी। जिन्हें आज भी फैंस याद करते हैं।

Ad

14 साल पहले सचिन ने आज के दिन इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में हुए टेस्ट मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए जीत दिलाई थी। इस मैच को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट करते हुए एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में सचिन और युवराज जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे।

Ad

दरअसल, दिसंबर 2008 में भारत और इंग्लैंड के दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एम.ए चिदंबरम, चेन्नई में खेला गया था, जिसमें मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 316 रनों पर सिमट गई थी। जवाबी पारी में भारत की पूरी टीम 241 रनों पर ढेर हो गई थी। अपनी दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने एंड्रू स्ट्रॉस (108) और पॉल कोलिंगवुड (108) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से 311/9 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।

मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को अपनी दूसरी पारी में 387 रनों का टारगेट मिला। दूसरी पारी में भारत की शुरुआत शानदार रही थी। वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 117 जोड़े थे। इसके बाद सहवाग 83 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल द्रविड़ 4 रन बनाकर चलते बने। चार नंबर पर सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने गंभीर के साथ मिलकर पारी को संभाला।

youtube-cover

183 के कुल योग पर गंभीर 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 224 के स्कोर तक पहुँचकर टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट खो दिए थे। यहाँ से तेंदुलकर और युवराज सिंह ने मोर्चा संभाला। तेंदुलकर ने 196 गेंदों पर 103 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई और युवी भी 85* रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट से यादगार जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications