Zimbabwe vs New Zealand: जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज के छठे मैच में मेजबान टीम को न्यूजीलैंड ने 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 190/6 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में 191 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलने से पहले बड़ी जीत हासिल हुई।टिम साइफर्ट और रचिन रवींद्र ने जड़े अर्धशतकटॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और तीसरे ही ओवर में टिम रॉबिन्सन का विकेट गिर गया, जो 9 गेंदों में 10 रन बनाकर 19 के स्कोर पर आउट हुए। यहां से टिम साइफर्ट को रचिन रवींद्र का साथ मिला। इन दोनों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की तथा तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। रचिन ने 39 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। वहीं साइफर्ट ने 45 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा। हालांकि, मार्क चैपमैन और बेवोन जैकब्स अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि कप्तान मिचेल सैंटनर ने 7 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल ने 16 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए और अपनी टीम की पारी को अच्छे से समाप्त किया।जिम्बाब्वे की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने डबल डिजिट में बनाया स्कोरलक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और टीम ने पावरप्ले में 37 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए। इस दौरान ब्रायन बेनेट ने 1 और कप्तान सिकंदर रजा ने 9 रन बनाए। ओपनर डियोन मायर्स के बल्ले से 18 गेंदों में 22 रन आए। टोनी मुनयोंगा और ताशिंगा मुसेकिवा ने कुछ देर पारी को संभाला लेकिन ज्यादा समय तक विकेट नहीं बचा पाए। मुनयोंगा ने 30 गेंदों में 40 रन बनाए, वहीं मुसेकिवा के बल्ले से 21 गेंदों में 21 रन आए। लगातार विकेटों के कारण जिम्बाब्वे की पारी 19वें ओवर में समाप्त हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ ईश सोढ़ी ने सर्वाधिक चार विकेट झटके।