3 cricketers whose grandfathers also played international cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर आपके पास टैलेंट नहीं है तो आप बहुत दिन तक खुद को वहां बनाकर नहीं रख पाएंगे। हालांकि, कुछ ऐसे भी क्रिकेटर्स हैं जिनकी पीढ़ी दर पीढ़ी लगातार क्रिकेट ही खेलती आ रही है और अच्छे टैलेंट के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने अच्छा काम किया है।बाप और बेटों की क्रिकेट की जोड़ी तो कई देखने को मिल जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी क्रिकेटर हैं जिनकी तीन पीढियों ने क्रिकेट खेला हुआ है। उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिनकी तीनों पीढ़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला है। एक नजर डालते हैं तीन ऐसे ही क्रिकेटर्स पर जिनके दादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हुए हैं।#3 शेजार मोहम्मदहनीफ मोहम्मद पाकिस्तान क्रिकेट का ऐसा नाम है जिनके परिवार से अनेकों लोग प्रोफेशनल क्रिकेटर बने हैं। इनमें से कुछ ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला हुआ है। ओपनिंग बल्लेबाज रहे हनीफ ने खुद पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट मैच खेले हैं और इसके बाद उनके बेटे शोएब मोहम्मद ने भी पाकिस्तान के लिए 45 टेस्ट और 63 वनडे मुकाबले खेले। View this post on Instagram Instagram Postहनीफ के पोते शेजार मोहम्मद भी प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं, लेकिन वह आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। 33 साल के शेजार दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्होंने अब तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 1750 रन बनाए हैं। #2 लोगन वैन बीकनीदरलैंड्स के स्टार ऑलराउंडर लोगन वैन बीक उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो अपना घरेलू क्रिकेट न्यूजीलैंड में खेलते हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट नीदरलैंड्स के लिए खेलते हैं। ये भी एक ऐसे क्रिकेटिंग परिवार से नाता रखते हैं जिनकी कई पीढियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला हुआ है। लोगन के पिता और दादा दोनों ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है। जहां उनके पिता नीदरलैंड्स के लिए ही खेले तो वहीं उनके दादा वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड दो देशों के लिए खेले।#1 करन ब्रदर्सकरन ब्रदर्स क्रिकेट जगत में संभावित भाइयों की ऐसी पहली जोड़ी होंगे जिनमें तीनों भाइयों ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और दो अलग-अलग देश के लिए खेले। सैम और टॉम करन जहां इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे तो वहीं उनके भाई बेन करन जिम्बाब्बे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। इनके पिता केविन करन भी जिम्बाब्बे के लिए ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेला करते थे। करन ब्रदर्स के दादा का नाम भी केविन करन ही था और वह भी जिम्बाब्बे के लिए ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेला करते थे।