'भगवान से तो डरो'- CSK के खिलाफ केएल राहुल की धुआंधार पारी के बाद संजीव गोयनका हुए ट्रोल, मजेदार Memes की आई बाढ़

केएल राहुल ने शानदार पारी खेली (Pc: IPL, X@@thesitter24, X@abhi_____kr, X@AmitSah36414000)
केएल राहुल ने शानदार पारी खेली (Pc: IPL, X@@thesitter24, X@abhi_____kr, X@AmitSah36414000)

Memes after KL Rahul innings vs CSK: आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। चेपॉक स्टेडियम में हो रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए। इसमें सबसे अहम योगदान केएल राहुल का रहा, जिन्होंने शानदार पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया और 77 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले।

Ad

केएल राहुल की इस जबरदस्त पारी से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका ट्रोल हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले इस बल्लेबाज को रिलीज कर दिया था।

केएल राहुल की पारी के बाद बने Memes पर एक नजर

Ad

(गोयनका केएल राहुल से।)

Ad

(गोयनका केएल राहुल की पारी देखते हुए।)

Ad

(केएल राहुल की बल्लेबाजी देखते हुए संजीव गोयनका।)

Ad
Ad
Ad

(संजीव गोयनका ने कोयले के चक्कर में हीरा खोया।)

Ad
Ad

(पूर्व ऑनर्स केएल राहुल और ऋषभ पंत की फॉर्म देखने के बाद।)

Ad

गौरतलब हो कि मौजूदा इवेंट में ये दाएं हाथ के बल्लेबाज का पहला अर्धशतक है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाला अपना कमाल का फॉर्म जारी रखा हुआ है, जिसका फायदा टीम को मिल रहा है। अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने आईपीएल में बतौर ओपनर अपने 4 हजार रन भी पूरे कर लिए

इसी के साथ राहुल आईपीएल में ओपनर के तौर सबसे तेज सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल ने ये कारनामा 60 पारियों में करके दिखाया है। उन्होंने विराट कोहली (116 पारियां) को पछाड़ा है।

CSK को जीत के लिए मिला 184 रन का टारगेट

वहीं, इस मैच में राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 20 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ, सीएसके के लिए खलील अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 2 विकेट झटके। अब सीएसके को इस मुकाबले को जीतने के लिए 184 रन बनाने हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications