CWC 2023: "सूर्यकुमार यादव के पास खुद को साबित करने का एक और मौका होगा" - श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले आई बड़ी प्रतिक्रिया 

India Cricket WCup
सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत की अंतिम ग्यारह में जगह मिलने की उम्मीद बहुत कम थी लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट की वजह से कॉम्बिनेशन में बदलाव हुआ। हार्दिक अभी फिट नहीं हैं और श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि सूर्यकुमार के पास अपने आप को स्थापित करने के लिए एक और मौका होगा।

Ad

सूर्यकुमार यादव अपने वर्ल्ड कप डेब्यू पर कुछ खास नहीं कर पाए थे और उनकी पारी 2 के निजी स्कोर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में समाप्त हो गई थी। हालाँकि, इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में उन्होंने काफी समझदारी से बल्लेबाजी की और प्रमुख बल्लेबाजों के आउट होने के बाद, 49 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। उनकी पारी की मदद से भारतीय टीम 229 के लक्ष्य तक पहुँचने में कामयाब रही थी और 100 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव के लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले की अहमियत का जिक्र किया। उन्होंने कहा,

सूर्यकुमार यादव के पास खुद की जगह मजबूत करने का एक और मौका है क्योंकि हार्दिक पांड्या इस मैच और अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। लोग कह रहे हैं कि वह सेमीफाइनल के लिए सीधे उपलब्ध हो सकते हैं। इसलिए जब उनकी वापसी होगी तब सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच मुकाबला होगा।

गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को अपनी गेंदबाजी के दौरान गेंद को रोकने के प्रयास में चोट लग गई थी और बाद में उनके एंकल के मुड़ने की पुष्टि हुई थी। बीसीसीआई ने शुरुआत में बताया था कि दाएं हाथ का ऑलराउंडर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पायेगा लेकिन लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ उपलब्ध रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब उनके सीधे सेमीफाइनल में ही खेलने की संभावना है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के शेष लीग मुकाबलों में प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका रहेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications