CWC 2023 : AUS vs BAN मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहले ही अपनी जगह बना ली है
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहले ही अपनी जगह बना ली है

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (AUS vs BAN) के बीच शनिवार, 11 नवम्बर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (CWC 2023) का 43वां मुकाबला खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, तो दूसरी तरफ बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के लिए यह मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने के लिए जीतना बेहद जरुरी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल के दम पर अफगानिस्तान के खिलाफ एक यादगार जीत हासिल की, तो बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात देकर इस टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत प्राप्त की है।

Ad

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 मुकाबले खेले गए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। बांग्लादेश के हाथ वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाली ही है। वहीँ अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो यहाँ भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। अभी तक हुए 21 मुकाबलों में 19 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है जबकि केवलमात्र 1 जीत बांग्लादेश के नाम रही है।

संभावित एकादश

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्‍तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।

बांग्लादेश : नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तौहीद हरिदोय, तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम।

पिच और मौसम की जानकारी

पुणे के मैदान पर अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दो चेज करने वाली टीम ने जबकि 2 ही मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी उपयुक्त है। ऐसे में टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी का फैसला गलत नहीं होगा। मौसम के लिहाज से सुबह हल्के बादल रहेंगे लेकिन मैच में बारिश से किसी भी तरह की बाधा नहीं आने वाली है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयअनुसार यह मुकाबला सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 10:00 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications