विश्वभर के तमाम क्रिकेट फैंस इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के रोमांच को एन्जॉय करने में व्यस्त हैं। भारतीय टीम (Team India) ने टूर्नामेंट में अब तक अपने जबरदस्त प्रदर्शन के जरिये फैंस का खूब मनोंरजन किया है। 12 नवंबर को टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में मेजबान टीम भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच मुकाबला होगा। उसी दिन भारत में दिवाली का त्यौहार भी मनाया जायेगा। इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी टीमों के खिलाड़ियों ने भी एडवांस में भारतीय फैंस को शुभकामनाएं दी हैं, जिसका वीडियो चर्चा में है। शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स ने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सबसे पहले विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल ने सभी भारतवासियों को दिवाली के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके बाद क्विंटन डी कॉक, बेन स्टोक्स, ट्रेंट बोल्ट, रचिन रविंद्र, राशिद खान, केन विलियमसन और जो रूट ने भी तमाम फैंस को दिवाली के त्योहार की शुभकामनायें दी। वहीं, कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी अपने अलग अंदाज में पंजाबी बोलते हुए दिवाली की बधाई देते नजर आये।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Post10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी को ना जीत पाने के सूखे को खत्म करना चाहेंगे रोहित शर्मावनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने अब तक खेले अपने सभी आठ मैच जीते हैं। वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने से टीम इंडिया अब सिर्फ दो कदम दूर है। लाखों भारतीय फैंस हिटमैन से उम्मीदें लगाए बैठे हैं कि वो पिछले लम्बे वक्त से भारत के आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म करने में जरूर कामयाब होंगे।मौजूदा समय में रोहित, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह समेत टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। वहीं, कई पूर्व खिलाड़ियों का भी मानना है कि मेन इन ब्लू ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है। हालाँकि, नॉकआउट मुकाबलों में टीम का हालिया रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। ऐसे में ख़िताब तक पहुंच पाना रोहित शर्मा की टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा।