वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 13वें संस्करण का आज सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। इन दोनों टीमों के बीच की राइवलरी के बारे में सभी अच्छे से जानते हैं। वहीं टीम इंडिया (Team India) हमेशा वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के ऊपर हावी रही है। इस बार भी रोहित शर्मा एन्ड कंपनी मैच जीतने की प्रबल दावेदार बताई जा रही है। इस बीच मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने टीम इंडिया को शुभकमनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किये हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में बतौर इंग्लिश कमेंटेटर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। कार्तिक फ्लाइट के जरिये अहमदाबाद पहुंचे, जिसमें उनके साथ सचिन तेंदुलकर और अनुष्का शर्मा भी नजर आईं। इस मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम शेयर करते हुए उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनायें भी दी। कार्तिक ने कैप्शन में लिखा,35,000 फीट पर रॉयल्टी। टीम इंडिया को आज के दिन के लिए शुभकामनाएं। View this post on Instagram Instagram Postबाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने शिखर धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो साझा करते हुए, इस राइवलरी में भारतीय टीम की जीत की कामना की। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,जितनी बड़ी प्रतिद्वंद्विता, उतनी ही बड़ी जीत। View this post on Instagram Instagram Postवसीम जाफर ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर के एक ट्वीट का रिप्लाई अपने ही मजेदार अंदाज़ में दिया। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,यदि आप जानते हैं तो आप जानते हैं। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें विराट कोहली और शुभमन गिल से हैं। कोहली के आंकड़े पाकिस्तान के विरुद्ध बेहद शानदार रहे हैं। उन्हें पाक गेंदबाजों के विरुद्ध खेलना भी काफी पसंद है। दूसरी ओर पाकिस्तानी गेंदबाजों की सबसे पहली कोशिश रोहित शर्मा और किंग कोहली का विकेट चटकाने की होगी। अगर इन दोनों में से एक भी बल्लेबाज लय में रहा, तो भारत को हरा पाना उनके लिए काफी मुश्किल होगा।