आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में कंगारू टीम ने 3 विकेट से अफगान टीम को पटखनी थी। रन चेज के दौरान एक वक्त ऐसा था कि अफगानिस्तान टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे थी, लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी 201* रन और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के साथ साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिला दी। इस जीत के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पैट कमिंस की जमकर तारीफ की है।
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पैट कमिंस ने 68 गेंदों पर 1 चौके की मदद से नाबाद 12 रन बनाये। उनकी पारी काफी धीमी रही लेकिन उन्होंने मैक्सवेल का पूरा साथ दिया और एक छोर संभाले रखा।
इस चीज को लेकर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्हें भी अपनी पीठ थपथपानी चाहिए और कहना चाहिए कि उन्होंने अपनी भूमिका पूरी तरह से निभाई। देखने में यह भूमिका छोटी लग सकती है लेकिन उन्होंने काफी बड़ी भूमिका निभाई है। इस मैच में उनकी कप्तानी उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने अपना विकेट नहीं फेंका।'
हरभजन ने कमिंस की प्रशंसा करते हुए आगे कहा, ‘उन्होंने बहुत अच्छा खेला और मैक्सवेल का बेहतरीन साथ दिया। अगर उन्होंने मैक्सवेल का साथ नहीं दिया होता तो यह रन नहीं बन पाते। मैक्सवेल ने इस चेज में अकेले काफी रन बनाए लेकिन कमिंस ने भी 60-70 गेंदें खेली। अफगानिस्तान की घातक स्पिन गेंदबाजी के सामने 60-70 गेंदें खेलना बहुत शानदार है।’
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस उस वक्त बल्लेबाजी करने आए थे, जब उनकी टीम 91 रन पर 7 विकेट खो चुकी थी। उस वक्त हर किसी को यही लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कमिंस ने अपना धैर्य बनाए रखा और मैक्सवेल के साथ 202 रनों की रिकॉर्ड अविजित साझेदारी निभाई और अपनी टीम को जीत दिलाई।