CWC 2023: इब्राहिम जादरान ने पूरे किये 1000 वनडे रन, अफगानिस्तान के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

India Cricket WCup
इब्राहिम जादरान ने अपने 1000 वनडे रन पूरे किये

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (CWC 2023) के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान (PAK vs AFG) चुनौती पेश कर रही है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और अफगानिस्तान को 283 रनों का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान के ओपनर्स ने जबरदस्त शुरुआत की और अपने-अपने अर्धशतक लगाते हुए टीम के लिए शतकीय साझेदारी की। इस दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज ज्यादा आक्रामक नजर आये, जबकि इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने संभलकर बल्लेबाजी। अफगानिस्तान की पारी के पहले ओवर में तीन रन बनाते ही जादरान के नाम खास उपलब्धि जुड़ गई और वह अपनी टीम के लिए सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

Ad

इस मुकाबले से पहले इब्राहिम जादरान ने 23 मुकाबलों की 23 पारियों में 997 रन बनाये थे और उनको अपने 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ तीन रनों की दरकार थी। अपनी 24वीं पारी में ही उन्होंने यह आंकड़ा पूरा किया और अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज 1000 रनों के मामले में अपने ओपनिंग जोड़ीदार रहमानुहल्लाह गुरबाज को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर जगह बनाई। गुरबाज ने 27 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी, जबकि रहमत शाह ने 31 और मोहम्मद शहज़ाद ने 33 पारियां खेली थी।

पाकिस्तान के खिलाफ रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने शतकीय साझेदारी की

पाकिस्तान के 284 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत बेहतरीन रही और शुरूआती 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 60 रन बनाते हुए वर्ल्ड कप इतिहास में अपना तीसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाया। इस जोड़ी ने आगे भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी और अपने-अपने अर्धशतक पूरे करते हुए शतकीय साझेदारी कर डाली। खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान ने 20 ओवर मे 128/0 का स्कोर बना लिया था और अब जीत के लिए 30 ओवर में 155 रनों की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications