CWC 2023 : IND vs NED मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

भारतीय टीम की निगाहें लीग चरण के सभी मैच जीतने पर होगी
भारतीय टीम की निगाहें लीग चरण के सभी मैच जीतने पर होगी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में रविवार, 12 नवम्बर को लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच खेला जायेगा। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपने 8 में से 8 मुकाबलों में जीत के साथ मैदान पर उतरेगी, तो नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) के पास भी बड़ी टीम को मात देकर इस टूर्नामेंट का अंत एक अच्छे रूप में करने पर रहेगा।

Ad

नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ जीत अर्जित कर सभी को चौंकाया था। इसलिए भारतीय टीम को भी इस मुकाबले में होशियार रहने की जरूरत होगी। वर्ल्ड कप इतिहास में आज तक केवल दो बार भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला हुआ है, जिसमें जीत टीम इंडिया को मिली है। वर्ल्ड कप 2003 और 11 में भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को एकतरफा मात दी थी।

संभावित एकादश

भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, मोहम्मद शमी।

नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डॉड, वेस्ली बरेसी, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, तेजा निदामनुरु, लोगन वैन बीक, सीब्रांड एंगलब्रेट, रुलोफ वैन डर मर्व, पॉल वैन मीकरेन, आर्यन दत्त

पिच और मौसम की जानकारी

बेंगलुरु का मैदान हमेशा ही बल्लेबाजों को काफी रास आता है। अभी तक यहाँ हुए ज्यादातर मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे हैं। यहाँ पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही होगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से 300 से ऊपर का स्कोर बनाने को देखना होगा। पिछले कई दिनों से मौसम खराब चल रहा है और इस मुकाबले में भी बारिश का खलल देखने को मिल सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications