मिचेल स्टार्क ने अपने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया पहले किस फॉर्मेट को कहेंगे अलविदा 

India Cricket WCup
मिचेल स्टार्क मौजूदा वर्ल्ड कप में उतने असरदार नहीं रहे हैं

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के बाद कुछ खिलाड़ी इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का ऐसा कोई इरादा नहीं है। स्टार्क ने साफ कर दिया कि वो इस टूर्नामेंट के बाद भी वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखेंगे। हालाँकि, उन्होंने बताया कि अगर वह भविष्य में संन्यास का मन बनाएंगे, तो सबसे पहले सीमित ओवरों के फॉर्मेट को अलविदा कहेंगे।

Ad

मिचेल स्टार्क ने 2010 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में 119 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 230 विकेट दर्ज हैं। वहीं 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालाँकि, मौजूदा वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।

कोलकाता में रिपोर्टर्स से बात करते हुए मिचेल स्टार्क ने स्वीकार किया कि वह शायद 2027 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा न हों, लेकिन उनका अभी इस फॉर्मेट को छोड़ने का इरादा नहीं है। उन्होंने कहा,

मैं इसके बाद भी खेलना जारी रखूंगा लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं अगले वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाऊंगा। मेरे पास इसके लिए कोई विजन नहीं है। चार साल लंबा अंतराल होता है। मैंने हमेशा कहा है कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे ऊपर है और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले मैं बाकी चीजों को छोड़ दूंगा। मेरे लिए (सेमीफाइनल) ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एक और वनडे मैच है, मेरे लिए वनडे क्रिकेट में रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं।

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपना अगला वनडे फरवरी, 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। हालाँकि, इसके बाद सीधे सितम्बर में ही उनको 50 ओवर का कोई फॉर्मेट का मुकाबला खेलना है। वहीं, 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी होनी है। अब देखना होगा कि मिचेल स्टार्क 2025 में होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा बनते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications