आईसीसी के हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को दो स्थान का फायदा हुआ और वह एक बार फिर से वनडे के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में अपने अच्छे गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर सिराज को फायदा हुआ और इसका इनाम भी रैंकिंग में मिला। इस बीच उन्होंने एक बार फिर से नंबर 1 गेंदबाज बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह उनके लिए ज्यादा मायने नहीं रखता। वहीं, उन्होंने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वर्ल्ड कप जीतने के लक्ष्य को अपना लक्ष्य भी बताया।मोहम्मद सिराज ने पिछले दो मैचों में चार विकेट झटके, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में तीन विकेट भी शामिल हैं। इसी प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में एक बार फिर से पहला स्थान हासिल करने में मदद की।आईसीसी के द्वारा साझा किये गए वीडियो में मोहम्मद सिराज ने रैंकिंग में नंबर 1 बनने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,ईमानदारी से कहूं तो मैं कुछ समय के लिए नंबर 1 था और तब से मैं रैंकिंग में ऊपर-नीचे भी रहा हूं। इसलिए यह नंबर वास्तव में मेरे लिए मायने नहीं रखता है। लक्ष्य भारत को वर्ल्ड कप जीतने में मदद करना है। मुझे उम्मीद है कि मेरा प्रदर्शन टीम को उस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा। View this post on Instagram Instagram Postमैं इस टीम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता हूँ - मोहम्मद सिराजदाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मौजूदा भारतीय टीम का हिस्सा होने में गर्व महूसस होने की बात कही और उम्मीद जताई कि आगे आने वाले मैचों में भी टीम का अच्छा प्रदर्शन जारी रहे। सिराज ने कहा,मुझे इस टीम का हिस्सा होने पर गर्व महसूस होता है जहां हर कोई वर्ल्ड कप में ऐसा प्रदर्शन कर रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि हम एक टीम और गेंदबाजी इकाई के रूप में आगामी महत्वपूर्ण मैचों में प्रदर्शन करना जारी रखें। इस यूनिट से बहुत खुश हूं।गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने अभी तक अपने सभी आठ मुकाबले जीते हैं और उसका अंतिम लीग गेम नीदरलैंड्स से 12 नवंबर को होना है। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले होने हैं। भारत के सामने सेमीफाइनल में कौन सी टीम होगी, यह तय होना अभी बाकी है।