CWC 2023 : सेमीफाइनल में भारत से टक्कर लेने के लिए मुंबई पहुंची न्यूजीलैंड टीम, भव्य स्वागत का वीडियो आया सामने 

Photo Courtesy: Blackcapz Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Blackcapz Instagram Snapshots

रविवार (12 नवंबर) को वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के आखिरी लीग मैच में भारत ने नीदरलैंड्स (IND vs NED) को 160 रनों से शिकस्त दी। ग्रुप स्टेज में 18 अंकों के साथ टीम इंडिया टॉप पर रही। अब सेमीफाइनल मुकाबलों का रोमांच शुरू होगा। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मेजबान भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जायेगा। इस महामुकाबले के लिए कीवी टीम रविवार को मुंबई पहुंची। वहां फैंस ने जोरदार तरीके से सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। बता दें कि वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।

Ad

रविवार को कीवी टीम मुंबई पहुंची। दिवाली के जश्न के चलते मुबंई की भीड़ को देखकर टीम के स्टार बल्लेबाज डेवन कॉनवे भी काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने भारतवासियों को इस त्योहार की शुभकामनायें भी दी। उन्होंने कहा,

सभी लोगों को दीवाली की शुभकामनायें। जैसा कि आप देख सकते हैं यह त्योहारों का सीजन है। सभी काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं और काफी उत्साहित लग रहे हैं।

इसी के साथ उन्होंने फैंस की तरफ देखते हुए हाथ भी हिलाया और टीम को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा। होटल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों को खास तरह की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

blackcapsnz ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,

मुंबई में आपका स्वागत है और दिवाली की शुभकामनायें।
Ad

गौरतलब है कि केन विलियमसन की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत धामकेदार तरीके से की थी और चार मैचों में लगातार विरोधियों को धूल चटाई थी। हालाँकि, इसके बाद उन्हें लगातार चार मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। एक समय पर कीवी टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराया था, लेकिन उन्होंने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करके सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को भारतीय टीम से चार विकेट से मात मिली थी। ऐसे में उनके ऊपर जरूर थोड़ा दबाव रहेगा। हालाँकि, उनका नॉकआउट मैचों में भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है और इसी वजह से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications