भारतीय टीम का अगला वनडे और टी20 कप्‍तान कौन होना चाहिए? रॉबिन उथप्‍पा के जवाब ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को दिया झटका

India Cricket WCup
श्रेयस अय्यर ने सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाया था

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम अगर भविष्‍य पर ध्‍यान देना शुरू करेगी तो उसे नए कप्‍तान की जरुरत पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि रोहित शर्मा और कई सीनियर खिलाड़ी संभवत: अपना आखिरी वर्ल्‍ड कप खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उम्र इनके आड़े आ रही है। भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज रॉबिन उथप्‍पा का मानना है भविष्‍य के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्‍तानी के लिए उपयुक्‍त विकल्‍प हैं।

Ad

रॉबिन उथप्‍पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अय्यर भविष्‍य में भारत के सीमित ओवर कप्‍तान बन सकते हैं। उथप्‍पा ने कहा, 'श्रेयस अय्यर के बारे में शॉर्ट बॉल को लेकर जो भी कहा गया, उन्‍होंने दिखाया कि कड़ी मेहनत से कुछ भी ठीक किया जा सकता है और उनमें गजब का विश्‍वास है। वो काफी अच्‍छे लग रहे हैं। वो नंबर-4 पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर वो इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो मुझे आश्‍चर्य नहीं होग कि भारतीय टीम के कप्‍तान बनेंगे, विशेषकर सीमित ओवर क्रिकेट में।'

बता दें कि अय्यर को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में लीडरशिप ग्रुप का हिस्‍सा बनाया गया था। वो उप-कप्‍तान की भूमिका निभा चुके हैं। अय्यर ने मुंबई और भारत ए की कप्‍तानी की है। उन्‍होंने अपने नेतृत्‍व में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आईपीएल 2020 में फाइनल में पहुंचाया था। वहीं, 2022 के सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स का भी नेतृत्व कर चुके हैं।

बता दें कि श्रेयस अय्यर के लिए कप्‍तानी नई बात नहीं है और अगर भविष्‍य में भारतीय टीम नए कप्‍तान की खोज करेगी तो निश्चित ही अय्यर उसके तगड़े दावेदार होंगे। भारतीय टीम को रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल खेलना है और फैंस को उम्‍मीद होगी कि बारी आने पर श्रेयस अय्यर एक बेहतरीन पारी खेलकर भारत के चैंपियन बनने में अहम भूमिका अदा करें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications