CWC 2023: 'बड़े लड़कों ने स्‍कूली बच्‍चों को हराया', भारत की जीत के बाद वीरेंदर सहवाग की मजेदार प्रतिक्रिया आई सामने 

India Cricket WCup
भारत ने वर्ल्‍ड कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्‍तान को सात विकेट से हराया

भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर अपने चुटीले अंदाज के लिए काफी लोकप्रिय हैं। भारत और पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के बीच हाई वोल्‍टेज मुकाबला हो, तो निश्चित ही फैंस को सहवाग के पोस्‍ट का इंतजार बना रहता है।

Ad

पूर्व ओपनर ने शनिवार को भारत की चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान पर जीत के बाद अपने फैंस को निराश नहीं किया और एक मजेदार पोस्‍ट किया। सहवाग ने मजाकिया लहजे में पोस्‍ट किया कि ऐसा लगता है कि बड़े लड़कों ने स्‍कूली बच्‍चों को हरा दिया। याद दिला दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को 117 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से मात दी।

भारत की जीत के बाद सहवाग ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया कि ऐसा लगता है कि बड़े लड़कों ने स्‍कूली बच्‍चों को मात दी और साथ ही भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की पारी की तारीफ की। भारत की वनडे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान पर यह लगातार आठवीं जीत रही।

सहवाग ने भारतीय टीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'फुस्‍सी बम निकला ये तो। ऐसा लगा कि बड़े लड़कों ने स्‍कूली बच्‍चों को हरा दिया। पाकिस्‍तान को पूरी तरह ढहा दिया। पर बैटिंग सबको दी। पाकिस्‍तानी गेंदबाज शर्मा रहे थे और शर्मा जी गर्मा गए थे। शानदार पारी।'

Ad

बता दें कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने शनिवार को पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्‍तान की पूरी पारी 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्‍तान को एक समय कप्‍तान बाबर आजम (50) और मोहम्‍मद रिजवान (49) ने अच्‍छी तरह संभाल रखा था, लेकिन सिराज ने जैसे ही बाबर को बोल्‍ड किया, फिर पूरी पाकिस्‍तानी पारी का हाल बुरा हो गया। पाकिस्‍तान की पारी ताश के पत्‍तों की तरह बिखर गई।

मेहमान टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट केवल 36 रन पर गंवा दिए थे। भारत ने कप्‍तान रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (53*) के अर्धशतकों की मदद से केवल 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications