CWC 2023 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोरदार जीत के बाद विराट कोहली के जन्मदिन और जडेजा की परफॉरमेंस का मना जश्न, देखें वीडियो 

कोहली और जडेजा मैच के बाद केक काटते हुए (PC: Twitter)
कोहली और जडेजा मैच के बाद केक काटते हुए (PC: Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने अपने विजयरथ पर सवार रहते हुए टूर्नामेंट के अपने आठवें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 243 रनों से धूल चटाई। भारत की ओर से इस जीत के नायक विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रहे। मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में किंग कोहली का 35वां जन्मदिन और जडेजा के दमदार गेंदबाजी प्रदर्शन का जश्न एक साथ मनाया गया, जिसमें बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी भी खास तौर पर शामिल हुए।

Ad

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (101*) और श्रेयस अय्यर (77) की उम्दा पारियों की बदौलत पांच विकेट खोकर 326 रन बनाये थे। जवाबी पारी में भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पूरी टीम 27.1 ओवरों में 83 रनों पर ढेर हो गई। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किये।

मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में दो केक मंगाए गए। एक कोहली के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए था और दूसरा जड्डू के उम्दा प्रदर्शन के लिए था। जडेजा ने केक काटकर सबसे पहले 49वां वनडे शतक जड़ने वाले कोहली को केक खिलाया। इसके बाद खिलाड़ियों की मस्ती शुरू हो गई। इस जश्न में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि मेन इन ब्लू पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। टीम इंडिया को अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। यह 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। इसके लिए भारतीय स्क्वाड सोमवार को वहां पहुंचा गया और जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications