CWC 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले सचिन तेंदुलकर ने की अफगानिस्तानी खिलाड़ियों से मुलाकात, खास टिप्स साझा करते आये नजर 

Photo Courtesy: Afghanistan Cricket Board Twitter
Photo Courtesy: Afghanistan Cricket Board Twitter

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का 39वां मुकाबला 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच खेला जाना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इसके लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कसी हुई है। इस बीच सोमवार को अफगान टीम के प्रैक्टिस सेशन में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने एंट्री ली, जिससे सभी खिलाड़ी उत्साहित नजर आये।

Ad

सोमवार (6 नवंबर) को आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की बातों को बड़े ध्यान से सुनते नजर आ रहे हैं।

टीम के अनुभवी गेंदबाज राशिद खान ने सचिन के टीम के ट्रेनिंग सेशन में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

यह सभी खिलाड़ियों के लिए एक स्पेशल पल था। वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनसे मिलना सभी के लिए एक अलग एहसास था। वो अपने साथ एक सकारात्मक ऊर्जा लेकर आये थे जिसे सभी खिलाड़ियों ने महसूस किया। उनसे मिलना कई खिलाड़ियों का सपना होता है। वह पूरी दुनिया के साथ अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए भी रोल मॉडल हैं।

इसी के साथ राशिद ने टीम के खिलाड़ियों के साथ समय बिताने के लिए तेंदुलकर का आभार जताया। उन्होंने यह भी कहा कि आपको ही देखकर हमने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। आपके आगमन से सभी खिलाड़ियों को काफी सारी सकारात्मक ऊर्जा मिली है।

राशिद ने भेंट के तौर पर तेंदुलकर को एक शॉल भी दी, जबकि मोहम्मद नबी ने उन्हें अपने देश का स्पेशल केसर तोहफे के तौर पर दिया। वहीं, सेशन के बाद भारतीय लीजेंड ने अगानिस्तान के पूरे स्क्वाड के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि हश्मतुल्लाह शाहिदी की टीम अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है और आठ अंकों के साथ अंकतालिका में छठे पायदान पर काबिज है। हालाँकि, उनके लिए ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना इतना आसान नहीं होगा लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में इस बार कई बड़ी टीमों को धूल चटाई है। ऐसे में उनके हौसले जरूर बुलंद होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications