CWC 2023: "मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड के हकदार हैं"- भारतीय दिग्गज ने तेज गेंदबाज को लेकर दिया बड़ा बयान 

India Cricket WCup
मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की है

आईसीसी (ICC) ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के नामों का खुलासा किया, जिसमें कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल हैं। भारत की तरफ से भी चार खिलाड़ियों को बतौर दावेदार चुना गया है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम शामिल है। वहीं अन्य दावेदार भी काफी मजबूत हैं। हालाँकि भारत के पूर्व ऑलराउंडर और 2011 वर्ल्ड कप में यह अवार्ड जीतने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का मानना है कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के सबसे ज्यादा हकदार मोहम्मद शमी हैं।

Ad

मोहम्मद शमी ने मौजूदा वर्ल्ड कप में शुरूआती कुछ मुकाबले मिस किये थे और लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उनको मौका मिला, जिसमें उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया। शमी ने सिर्फ छह मैचों में ही विकेट 23 विकेट ले लिए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने कहर ढाया और सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए भारत के लिए एक वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया। इसके अलावा वह वर्ल्ड कप में चार बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भी बन गए।

हर कोई शमी का प्रदर्शन देखने का इंतजार कर रहा था - युवराज सिंह

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए युवराज सिंह ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा,

भारत के पास हमेशा से ही बेंच पर मैच विनर रहे। मैं यह नहीं कहूंगा कि हार्दिक की चोट से फायदा हुआ, लेकिन हर कोई यह देखने के लिए इंतजार कर रहा था कि शमी कैसा प्रदर्शन करेंगे, और जिस तरह से उन्होंने टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया, वह शानदार है। मुझे लगता है कि अगर कोई प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड का हकदार है, तो वह मोहम्मद शमी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications