पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय टीम के दृष्टिकोण का खुलासा करते हुए स्मृति मंधाना की अहम प्रतिक्रिया 

स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था
स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था

भारत का सामना जब भी पाकिस्तान से होता है, तो खिलाड़ियों पर एक अलग तरह का दबाव होता है। कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले (IND vs PAK) के बाद भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टीम के दृष्टिकोण का खुलासा किया है। मंधाना के मुताबिक टीम ने किसी भी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं लिया।

Ad

भारतीय टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में उनके लिए पाकिस्तान के खिलाफ जीत बेहद जरूरी थी और टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। भारत की जीत में मंधाना की भूमिका अहम रही। उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 63 रनों की पारी खेल टीम को एक बड़ी जीत दर्ज करने में मदद की।

क्वालिफिकेशन के नजरिये से मैच को महत्वपूर्ण मानकर उतरे - स्मृति मंधाना

भारत की शानदार जीत के बाद रिपोर्टर्स से बात करते हुए, स्मृति मंधाना ने बताया कि किस तरह से अतिरिक्त दबाव से निपटने के लिए टीम ने इस मैच को देखा। उन्होंने बताया,

हमारे लिए यह क्वालिफिकेशन के लिहाज से अहम मैच था। हमने विपक्ष का नाम लेने और खुद पर अनावश्यक दबाव डालने के बजाय इसे इस तरह से देखा। इसलिए निश्चित तौर पर क्वालिफिकेशन के लिहाज से यह मैच हमारे लिए काफी अहम था। हमने पहला गेम नहीं जीता, इसलिए ये दो अंक और फिर बारबाडोस का खेल हमारे लिए सेमीफाइनल में जाने के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण होने जा रहा है।

भारत को अपना आखिरी मुकाबला बुधवार को बारबाडोस के खिलाफ खेलना है। दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबले में जीत दर्ज की है। ऐसे में यह एक नॉकआउट मुकाबला होगा। जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। ऐसे में भारत की कोशिश होगी कि मुकाबले को जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया जाये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications