IND vs ENG: ओवल टेस्ट से पहले डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सा भारतीय गेंदबाज लेगा 5 विकेट हॉल 

IND vs ENG, Mohammed Siraj, Dale Steyn, Oval Test
डेल स्टेन और भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: Getty)

Dale Steyn Predicts Mohammed Siraj Will Take 5 Wicket Haul Oval Test: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार है। सीरीज के लिहाज से भारत के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि इसमें अगर जीत नहीं मिली तो फिर इंग्लैंड के नाम सीरीज हो जाएगी, जो 2-1 की बढ़त लेकर लीड कर रहा है। पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी और इंग्लैंड ने 650 से ज्यादा रन बनाए थे। ऐसे में इस मैच में भारतीय गेंदबाज वापसी करने को देखेंगे। वहीं इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रिका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बड़ी भविष्यवाणी की है और उस भारतीय गेंदबाज का नाम बताया है, जो ओवल में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करेगा।

Ad

ओवल में भारतीय टीम का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन क्या होगा, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह को लेकर मैच से पहले फैसला लेने की बात कही थी। हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का खेलना तय है, जो अभी तक सीरीज में सभी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे हैं। सिराज ने अभी तक चार टेस्ट में 139 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया है और उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 6/70 का है।

डेल स्टेन ने की ओवल में मोहम्मद सिराज के पंजा खोलने की भविष्यवाणी

दक्षिण अफ्रीका के लिए सालों तक अपनी तेज गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले डेल स्टेन ने बुधवार को भारतीय समयानुसार रात 9:48 PM पर ट्वीट किया और भविष्यवाणी की कि ओवल में मोहम्मद सिराज ओवल में 5 विकेट हॉल लेंगे। स्टेन ने अपने ट्वीट में लिखा,

"सिराज पांचवें टेस्ट में पांच विकेट लेंगे।"

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने मौजूदा सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने पंजा तभी खोला था, जब जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया था और सिराज गेंदबाजी अटैक को लीड कर रहे थे। ऐसे में एक बार फिर ओवल में उन्हें इसी भूमिका में देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स हैं कि इंग्लैंड पिच पर घास छोड़ने की योजना बना रहा है और कंडीशन भी ओवरकास्ट रहने वाली हैं। ऐसे में सिराज भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications