वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा...डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्यवाणी

South Africa v Pakistan - Second Test
South Africa v Pakistan - Second Test

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर प्रेडिक्शन का दौर लगातार जारी है। इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी अपनी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि इस बार के वर्ल्ड कप में किन दो टीमों के बीच मुकाबला हो सकता है। डेल स्टेन के मुताबिक इस बार का फाइनल मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो सकता है। हालांकि वो चाहते हैं कि साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंचे।

Ad

वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वहीं भारतीय टीम का परफॉर्मेंस भी वर्ल्ड कप से पहले काफी अच्छा रहा है। भारत ने हाल ही में एशिया कप का टाइटल जीता था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल - डेल स्टेन

यही वजह है कि डेल स्टेन को लगता है कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में इंडिया और इंग्लैंड की टीमें पहुंचेंगी। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

ये काफी मुश्किल सवाल है। मेरा दिल तो यही कहता है कि साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में जाए। मैं टीम को फाइनल में देखना पसंद करुंगा। साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और लगातार भारत में खेलते रहते हैं। टीम के पास डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इन कंडीशंस में खेलने का अच्छा अनुभव है। इसके अलावा कगिसो रबाडा हैं जो काफी समय से भारत में गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका के पास फाइनल में जाने का सुनहरा मौका है। हालांकि मुझे लगता है कि भारत की टीम फेवरिट होगी और वो फाइनल में जा सकते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम भी जा सकती है। मेरा दिल चाहता है कि इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल हो लेकिन मेरा मानना है कि इंडिया और इंग्लैंड का फाइनल होगा।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में जिस तरह से हराया था उसकी वजह से वो भी वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार हो गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications