Hardik Pandya पर भड़के साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज, MI की हार के बाद गुस्से में कह डाली बड़ी बात

हार्दिक पांड्या को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)
हार्दिक पांड्या को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)

RR vs MI : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को मिली एक और हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कप्तान हार्दिक पांड्या पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने हार्दिक पांड्या को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। डेल स्टेन ने कहा कि खिलाड़ी मैच हारने के बाद मुस्कुराते हैं, अगले मैच में सुधार की बात करते हैं लेकिन फिर हार जाते हैं।

Ad

आईपीएल 2024 में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बेहद आसानी के साथ मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का विशाल स्कोर बनाया। राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन शतक की बदौलत 18.4 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मुंबई इंडियंस की हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि वो इन गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ेंगे। हार्दिक पांड्या ने ये भी कहा कि हर कोई टीम में प्रोफेशनल है और उन्हें अपने रोल के बारे में पता है।

खिलाड़ी अपने दिल की बात नहीं कहते हैं - डेल स्टेन

हार्दिक पांड्या के इस बयान से डेल स्टेन खुश नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि खिलाड़ी मैच हारने के बाद अपने दिल की बात नहीं बताते हैं और गलतियों पर पर्दा डालने की कोशिश करते हैं। स्टेन ने कहा,

मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब खिलाड़ी ईमानदारी से वो बात कहेंगे जो वास्तव में उनके दिमाग में चल रहा है। इसकी बजाय हम क्या करते हैं कि सेफ चीजें कहते हैं, फिर अगला मैच हार जाते हैं, स्माइल करते हैं और फिर दोबारा वही बकवास करते हैं।

आपको बता दें कि डेल स्टेन ने यहां पर किसी खिलाड़ी का नाम भले ही नहीं लिया है लेकिन उनका इशारा सीधे तौर पर हार्दिक पांड्या की तरफ था। उनका ये ट्वीट मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच के बाद आया और हार्दिक पांड्या ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई बार मैच हारने के बाद मुस्कुराकर इंटरव्यू दिया है। ऐसे में डेल स्टेन उन्हीं की तरफ इशारा कर रहे थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications