कभी विराट कोहली की मोहब्बत में मशगूल थी यह अंग्रेज क्रिकेटर, अब अपनी महिला मित्र को ही बना लिया जीवनसाथी

Photo Courtesy: Danielle Wyatt X and Aalim Hakim Instagram
Photo Courtesy: Aalim Hakim Instagram and Danielle Wyatt X

Danielle Wyatt marriage: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर डेनियल वायट ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जी हॉज से शादी रचा ली है। शादी की खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने खुद सोशल मीडिया पर साझा की हैं। डेनियल ने काफी लम्बे समय तक जॉर्जी को डेट करने के बाद पिछले साल मार्च में बेहद खूबसूरत तरीके से दक्षिण अफ्रीका में सगाई की थी।

Ad

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सामने आईं इन तस्वीरों में डेनियल और जॉर्जी सफ़ेद ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और दोनों ने सफ़ेद फूलों को पकड़कर एक-दूसरे का हाथ भी पकड़ा हुआ है। डेनियल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, इसे आधिकारिक बनाते हुए, रोल ऑन पार्ट 2'

आप भी देखें ये तस्वीरें:

Ad

शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी इस कपल को बधाई और जिंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत करने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसमें माइकल वॉन और शैफाली वर्मा का नाम भी शामिल है।

विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज कर चुकी हैं डेनियल वायट

बता दें कि डेनियल वायट वहीं महिला खिलाड़ी हैं, जो 2013 में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सोशल मीडिया पर शादी का प्रस्ताव देने के बाद काफी चर्चा में रही थीं। इसके अलावा डेनियल वायट की सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से भी काफी अच्छी दोस्ती है।

क्रिकेट की बात करें, तो डेनियल वायट आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ मई में खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आईं थी, जिसमें वह अच्छी लय में दिखी थीं। इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में 3-0 और वनडे सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी।

अब इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी, जिसकी शुरुआत 26 जून को खेले जाने वनडे मुकाबले से होगी। पूरी उम्मीद है कि डेनियल भी दोनों सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा होंगी।

डेनियल वायट का करियर

दाएं हाथ की ऑलराउंडर डेनियल वायट ने 2010 में भारत के खिलाफ खेले वनडे मुकाबले से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वायट अब तक अपने करियर में 110 वनडे, 156 टी20 और 2 टेस्ट मुकाबले खेल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 4762 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 73 विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications