पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है। दानिश कनेरिया ने कहा है कि शाहिद अफरीदी शुरुआत से ही उनके खिलाफ रहे हैं। उन्होंने हमेशा मेरे साथ गलत व्यवहार किया।स्पोर्ट्स तक पर एक इंटरव्यू के दौरान दानिश कनेरिया ने कहा कि शाहिद अफरीदी शुरुआत से ही मेरे खिलाफ रहे हैं। उन्होंने मुझे वनडे टीम से बाहर रखा। जब हम लोग एक साथ डिपार्टमेंट क्रिकेट खेला करते थे तो वो मुझे बेंच पर बैठा देते थे। इसके अलावा उन्होंने मुझे वनडे टूर्नामेंट भी नहीं खेलने दिया। मैंने अपने करियर में केवल 16 वनडे मैच खेले हैं, क्योंकि हर साल मुझे दो या तीन ही वनडे मैच खेलने का मौका मिलता था।दानिश कनेरिया ने इसके अलावा 2009 की मैच फिक्सिंग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने गलती की थी और उस गलती को माना भी। उस गलती की मुझे सजा भी मिली। मेरा अंतर्राष्ट्रीय करियर उसकी वदह से तबाह हो गया लेकिन अब मानवता के नाते कम से कम मेरे ऊपर से पाबंदियां तो हटाई जा सकती हैं। मुझे उस चीज का मलाल है लेकिन अब मैं ऐसी चीज करना चाहता हूं जिसे लोग याद रखें।ये भी पढ़ें: दानिश कनेरिया ने कोरोना की लड़ाई में हरभजन सिंह और युवराज सिंह से मांगी मदददानिश कनेरिया ने ये भी कहा कि उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई जॉब नहीं है। पहले मैं न्यूज शोज में भी जाया करता था लेकिन पाकिस्तान के बड़े नामी चैनलों मेरी बकाया राशि मुझे अभी तक नहीं दी है। सभी चैनल मेरे खिलाफ हो गए हैं, इसलिए मैंने अपना यू-ट्यूब चैनल शुरु किया। मेरे बड़े भाई मेरे परिवार का खयाल रख रहे हैं।दानिश कनेरिया को लेकर शोएब अख्तर ने दिया था बड़ा बयानआपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शोएब अख्तर ने ये कहकर सनसनी मचा दी थी कि हिंदू होने के कारण दानिश कनेरिया के साथ पाकिस्तानी टीम में भेदभाव किया जाता था। उनके उस दावे का समर्थन दानिश कनेरिया ने भी किया था। ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने को तैयार है- बीसीसीआईI watched the mess that was made of my statement, which was taken completely out of context. I have given a thorough & complete response to all the criticism, addressing it point by point. Watch the video. Understand what i was trying to say.https://t.co/9NY5zPIAdW pic.twitter.com/gxb5M5eGsd— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) December 28, 2019वहीं कुछ दिन पहले दानिश कनेरिया ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हरभजन सिंह और युवराज सिंह से मदद भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि मैं हरभजन सिंह और युवराज सिंह से निवेदन करता हूँ कि पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों के लिए भी वीडियो बनाएं। कोरोना संकट में उन्हें आपकी मदद की आवश्यकता है। कनेरिया ने फंड के लिए एक ऑनलाइन लिंक भी शेयर किया। उन्हें उम्मीद है कि भज्जी और युवी एक वीडियो अपील जारी करेंगे।ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने रोहित शर्मा को दिया जवाब, पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने को लेकर आया था बयानI request @YUVSTRONG12 and @harbhajan_singh to make a video for the minorities living in Pakistan as well. They need your help in this moment of #coronacrisis. People can donate here at: https://t.co/yDz3i8gZps— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 3, 2020