South Africa Women vs England Women 1st T20I: सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 124 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 11.3 ओवर में 128/1 का स्कोर बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में चार्ली डीन और बल्लेबाजी में डैनी वायट-हॉज का जलवा रहा। इन दोनों ने अपने प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने में इंग्लैंड की मदद की।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कोई भी नहीं खेल पाया बड़ी पारीटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों ही ओपनर सस्ते में आउट हो गईं। एनके बॉश अपना खाता नहीं खोल पाईं, जबकि फेय ट्यूनीक्लिफ ने सिर्फ 1 रन बनाया। चौथे ओवर में दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा गया और एनेरी डर्कसेन 12 गेंदों में चार चौकों की मदद से 19 रन बनाकर चलती बनीं। सुने लूस के बल्ले से 21 रन आए। कप्तान क्लो ट्रायन फ्लॉप रहीं और उनके आउट होते ही आधी टीम 50 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गई। छठे विकेट के लिए नोंडुमिसो शांगसे और नदीन डी क्लर्क के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली, जिससे स्कोर 100 के करीब पहुंचा। शांगसे ने 35 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। वहीं क्लर्क ने 22 गेंदों में 19 रन बनाए। निचले क्रम से एलिज-मारी मार्क्स ने 12 रन का योगदान दिया। हालांकि, लगातार विकेटों के कारण सभी खिलाड़ी एक के बाद एक आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से चार्ली डीन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।डैनी वायट-हॉज ने दिलाई आसान जीतलक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली। मैया बाउचियर और डैनी वायट-हॉज की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। बाउचियर ने 21 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली। इसके बाद, वायट-हॉज और सोफिया डंकले की जोड़ी ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। वायट-हॉज ने 31 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं डंकले ने 17 गेंदों में 24 रन की नाबाद पारी खेली।