Lahore Qalandars beat Karachi Kings: कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के छठे मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने कराची किंग्स को 65 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। ओपनर फखर जमान और कीवी ऑलराउंडर डैरिल मिचेल की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों के दम पर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में कराची की टीम 136 रनों पर ही ढेर हो गई। इस जीत से लाहौर कलंदर्स को न केवल दो महत्वपूर्ण अंक मिले, बल्कि उनका नेट रन रेट भी बेहतर हुआ है, जो आगे चलकर प्लेऑफ की दौड़ में अहम साबित हो सकता है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन तीसरे विकेट के लिए फखर जमान और मिचेल ने 125 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूती दी। फखर ने 47 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे, जबकि मिचेल ने 41 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में सिकंदर रजा और सैम बिलिंग्स ने तेजी से रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। बिलिंग्स ने 10 गेंदों पर 19 और रजा ने पांच गेंदों में 10 रन बनाए। कराची की ओर से हसन अली ने चार विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान डेविड वॉर्नर और पिछले मैच में शतक लगाने वाले जेम्स विंस पहले ही ओवर में शून्य पर पवेलियन लौट गए। लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने दोनों को चलता कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इसके बाद रिशाद हुसैन ने बीच के ओवरों में कहर बरपाया और महत्वपूर्ण विकेट लेकर कराची की रीढ़ तोड़ दी। हालांकि, निचले क्रम में खुशदिल शाह और हसन अली ने कुछ संघर्ष जरूर दिखाया और आठवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। खुशदिल ने 27 गेंदों पर 39 रन बनाए, जबकि हसन ने 25 गेंदों पर 27 रन जोड़े। यह साझेदारी भी कराची को हार से नहीं बचा सकी। सिकंदर रजा ने अंतिम विकेट लेकर मैच समाप्त किया।