सरफराज खान से तंग आए डैरिल मिचेल, मैदानी अंपायर से की शिकयत; जानें पूरा मामला

Photo Credit:X@TheCovertIndian
Photo Credit:X@TheCovertIndian

Daryl Mitchell Complained about Sarfaraz Khan to Umpires: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेले जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज से हुई। मैच की शुरुआत में टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान डैरिल मिचेल युवा भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान की एक हरकत से परेशान हो गए, जिसकी शिकायत बाद में उन्हें अम्पायर्स से करनी पड़ी। इसके बाद अम्पायर्स और कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज को समझाया।

Ad

डैरिल मिचेल ने अंपायर से की सरफराज खान की शिकायत

दरअसल, यह वाकया 32 वें के बाद सामने आया। सरफराज खान शॉर्ट लेग/सिली पॉइंट पर फील्डिंग के दौरान डैरिल मिचेल का ध्यान भंग करने के लिए लगातार कुछ ना कुछ बोल रहे थे। सरफराज खान की इस हरकत से मिचेल काफी परेशान हो गए। इसके बाद उन्होंने मैदानी अंपायर को इसके बारे में बताया। 32वें के खत्म होने के बाद दोनों अंपायर ने मिलकर कप्तान रोहित शर्मा से बात की और इस दौरान विराट कोहली भी उनके साथ नजर आए। अम्पायर्स और रोहित ने सरफराज खान को समझाया और उन्हें इस हरकत को फिर से ना करने को कहा।

Ad

3 विकेट खोने के बाद संभली न्यूजीलैंड की टीम

पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सिर्फ 4 रन ही बना पाए। आकाशदीप सिंह ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद टॉम लैथम और विल यंग ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। लैथम 28 रन बनाकर आउट हुए। 72 के स्कोर पर कीवी टीम को रचिन रवींद्र के रूप में तीसरा झटका लगा। इसके बाद यंग और डैरिल मिचेल के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रन की अहम साझेदारी हुई। इस जोड़ी को रवींद्र जडेजा तोड़ने सफल रहे। उन्होंने यंग को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया और टीम को चौथा विकेट दिलवाया।

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल किए हुए है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर अपनी साख बचाने की है। वहीं, मेहमान टीम की कोशिश मेजबानों का सूपड़ा साफ करने की है। अब देखने होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications