दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने रोहित शर्मा पर बोला हमला, बताया फ्लैट ट्रैक बुली; वजन को लेकर भी मारा ताना

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 4 - Source: Getty

Daryll Cullinan took dig on Rohit Sharma weight: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। हालांकि, रोहित ने लगातार अपनी फिटनेस पर काम भी किया है। अब दक्षिण अफ्रीका के एक पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने रोहित की फिटनेस को लेकर बहुत ही गंभीर टिप्पणी कर दी है। उन्होंने रोहित के शरीर को लंबे समय तक क्रिकेट खेलने लायक नहीं बताया है। इसके साथ ही उन्होंने रोहित के वजन को आवश्यकता से अधिक भी बताया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा।

Ad

रोहित शर्मा की शारीरिक दशा ठीक नहीं- डैरिल कुलिनन

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डैरिल कुलिनन ने एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए रोहित की जमकर आलोचना की और उनके शरीर पर कटाक्ष किए। कुलिनन ने रोहित की शारीरिक दशा को अच्छा नहीं बताया और उन्हें लंबे समय का क्रिकेटर नहीं होना भी कह दिया।

उन्होंने कहा, "आप विराट और रोहित को देखिए। दोनों की शारीरिक दशा को देखिए। रोहित का वजन बढ़ा हुआ है। वह बहुत लंबे समय के क्रिकेटर अब नहीं बचे हैं। मैं 4-5 टेस्ट मैचों में उनकी हालत देखने के बाद ये कह रहा हूं। मेरे हिसाब से रोहित शारीरिक तौर पर उतनी अच्छी स्थिति में नहीं हैं जिसमें उन्हें होना चाहिए। आप विराट और अन्य भारतीय खिलाड़ियों को देखिए।"

फ्लैट ट्रैक बुली हैं रोहित- कुलिनन

रोहित ने अपने टेस्ट करियर में बेहद कम मैच ही बाहर खेले हैं। खास तौर से SENA देशों में रोहित ने कम टेस्ट खेले हैं और उनका रिकॉर्ड भी वहां प्रभावशाली नहीं है। अब कुलिनन ने भी उन्हें निशाने पर लिया है और उन्हें फ्लैट ट्रैक बुली (घर में ढेर सारे रन बनाने वाला बल्लेबाज) तक कह दिया है।

उन्होंने कहा, "मैं फिर से कहूंगा कि रोहित शर्मा अब घर में ही अच्छे लगेंगे। वह होम ट्रैक बुली हैं। भारत से बाहर के उनके रिकॉर्ड्स को देखिए। जब-जब वो दक्षिण अफ्रीका आए हैं तब-तब मैंने देखा है कि उन्हें शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ मुश्किल हुई है। रोहित का आना भारत को कहीं भारी न पड़ जाए क्योंकि दूसरे टेस्ट में टीम एकदम बदली हुई दिख रही थी। उन्हें ओपनिंग करने आना चाहिए और टीम को आगे से लीड करना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications