David Miller Wife: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत (India T20 WC Win) का जश्न हर तरफ मनाया जा रहा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका टीम की भी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए तारीफ हो रही है। अंतिम ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहने वाले बल्लेबाज डेविड मिलर काफी उदास नजर आए थे और मैच के बाद उनकी पत्नी कैमिला हैरिस अपने पति को दिलासा देती नजर आईं थी।डेविड और उनकी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। कैमिला काफी खूबसूरत हैं और वह कई एक्ट्रेस को अपनी खूबसूरती से पीछे छोड़ सकती हैं। View this post on Instagram Instagram Postदक्षिण अफ्रीका टीम की फाइनल में जब हार हुई तो मिलर काफी मायूस नजर आए और अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर सके। इसके बाद वहीं मैदान में रोने लगे। उन्हें यूं रोता देख उनकी पत्नी कैमिला हैरिस उनके पास आईं और उन्हें अपने गले लगा लिया। डेविड और कैमिला की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनीं और फैंस ने इन्हें पसंद भी किया।डेविड और कैमिला की शादीआपको बता दें कि शादी के बंधन मे बंधने से पहले डेविड और कैमिला दोस्त थे। उन्होंने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया। डेविड ने 2023 में कैमिला को प्रपोज किया था और अभी टी20 वर्ल्ड कप से पहले मार्च के महीने में दोनों ने शादी की थी। उनकी शादी केपटाउन में हुई थी और दक्षिण अफ्रीका टीम के कई खिलाड़ी उनकी शादी में शामिल हुए थे। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं थी।कैमिला हैं एथलीट View this post on Instagram Instagram Postजहां डेविड एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी हैं तो वहीं दूसरी ओर कैमिला भी एक एथलीट हैं। कैमिला पोलो की स्टार प्लेयर हैं। खूबसूरती में भी कैमिला किसी से कम नहीं हैं। वह अपनी खूबसूरती को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर कैमिला काफी एक्टिव भी रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें-वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।