AUS vs WI: डेविड वॉर्नर ने बनाया खास कीर्तिमान, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

Australia v West Indies - Men
डेविड वॉर्नर का जमकर चला बल्ला

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक खास कीर्तिमान हासिल कर लिया है। दरअसल, वॉर्नर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में 100 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया से यह खास कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बने हैं।

Ad

डेविड वॉर्नर आज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरे हैं। वॉर्नर से पहले तीनों फॉर्मेट में 100 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने की उपलब्धि न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर और भारत विराट कोहली के नाम दर्ज थी। टेलर ने अपने करियर में 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे।

दूसरी ओर विराट कोहली अब तक अपने करियर में 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। अब इन दोनों दिग्गजों के बाद इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने अपने करियर में 112 टेस्ट, 161 वनडे और 100 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज हैं। उनका बल्ला क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर चलता है। इस तूफानी बल्लेबाज का बल्ला उनके 100वें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी जमकर चला। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 36 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रनों की तूफानी पारी खेली।

गौरतलब हो कि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। फैंस यही चाहते हैं कि वॉर्नर का बल्ला इसी तरह चलता रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications