3 विदेशी बल्लेबाज जिन्होंने IPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

IPL 5: Royal Challengers Bangalore Vs Delhi Daredevils - Source: Getty
क्रिस गेल और विराट कोहली कई आईपीएल सीजन एक साथ खेले

3 overseas batters most runs in IPL: आईपीएल में हमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को एक साथ खेलते देखने का मौका मिलता है, जो इस टूर्नामेंट के सफल होने में एक बड़ा फैक्टर भी है। इस लीग में बल्लेबाजों का काफी दबदबा रहा, जिसमें कुछ भारतीय के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों का भी योगदान रहा है। ऐसे में अब आईपीएल में शामिल होने वाले विदेशी सितारे भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त टक्कर देते नजर आते हैं। यकीनन तौर पर आईपीएल विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है और इसी के चलते यहां हर साल कई धाकड़ विदेशी खिलाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिलता है।

Ad

आईपीएल में लगातार अपने प्रदर्शन के दम पर लोकप्रियता हासिल करने वाले कई विदेशी खिलाड़ी भारत को दूसरे घर की तरह देखते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन तीन विदेशी बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं।

3. क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। गेल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 142 मैच खेलते हुए 39.72 की औसत और 148.96 के स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में गेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 175 रन है, जो अभी भी इस लीग में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का एक रिकॉर्ड है। गेल का नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।

2. एबी डिविलियर्स

Ad

360 डिग्री बल्लेबाज के रूप में मशहूर दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। डिविलियर्स ने आईपीएल में दिल्ली और बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 184 मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं। इस दौरान डिविलियर्स के नाम 3 शतक और 40 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।

1. डेविड वॉर्नर

दिल्ली फ्रेंचाइजी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान भी संभाली और 2016 में टीम को खिताबी जीत भी दिलाई। हालंकि, अब वह वापस से अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली का हिस्सा हैं। वॉर्नर ने अभी तक अपने 184 आईपीएल मैचों के करियर में 40.52 की औसत से 6565 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications