ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 के फेमस गाने बाला पर डांस वाला जबरदस्त वीडियो बनाया है और इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। वॉर्नर ने इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी दिलचस्प चैलेंज दिया है। View this post on Instagram I think I’ve got you covered @akshaykumar #bala #fun #friday #challenge 😂😂😂 Friday nights 👌👌 A post shared by David Warner (@davidwarner31) on May 22, 2020 at 3:59am PDTडेविड वॉर्नर ने जो वीडियो अपलोड किया, इसमें कैप्शन लिखा कि मुझे लगता है कि मैंने आपको कवर कर लिया है अक्षय कुमार। उसके ऊपर विराट कोहली ने स्माइली वाला कमेंट किया। इसके ऊपर वॉर्नर ने कोहली को चैलेंज किया और लिखा कि विराट कोहली तुम नेक्सट हो, आओं साथ में एक डुएट बनाते हैं। आपकी पत्नी आपका अकाउंट क्रिएट कर देंगीं। विराट कोहली को कमेंट करते हुए डेविड वॉर्नर ने वीडियो बनाने के लिए कहाडेविड वॉर्नर लगातार बना रहे हैं मजेदार वीडियोइस समय कोरोनावायरस के कारण विश्वभर में लॉकडाउन हो रखा है और खिलाड़ियों घर पर रहने के मजबूर हैं। इसी वजह से खिलाड़ी अपना टाइम पास करने के लिए कुछ न कुछ जरूर कर ही रहे हैं। वॉर्नर लगातार ऐसे ही मजेदार वीडियो बना रहे हैं और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी कर रहे हैं। आईपीएल में डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और वो टीम की कप्तानी भी करते हैं। वो वहां पर काफी प्रसिद्ध हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। वॉर्नर ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ तेलुगु गाने पर डांस किया और उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। इसके बाद साउथ के फेमस सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने आभार व्यक्त किया और वॉर्नर ने भी अर्जुन का शुक्रिया अदा किया था। यह भी पढ़ें: 'रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान बना दिया जाना चाहिए'डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 84 टेस्ट, 123 वनडे, 79 टी20 और 126 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं। वॉर्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 14,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल में भी वॉर्नर ने 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी में पहली बार खिताबी जीत भी दिलाई थी। View this post on Instagram It’s tiktok time #buttabomma get out of your comfort zone people lol @candywarner1 A post shared by David Warner (@davidwarner31) on Apr 29, 2020 at 11:58pm PDT