BBL Highest Run Getters Not Part of IPL: बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 का अंत हो चुका है। होबर्ट हरिकेंस ने फाइनल में सिडनी थंडर को लगभग एकतरफा अंदाज में हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है। हरिकेंस की टीम पहली बार BBL की चैंपियन बनी है। फाइनल मुकाबले में मिचेल ओवेन की धुआंधार शतकीय पारी ने हरिकेंस को बड़ी आसानी से चैंपियन बना दिया। ऑस्ट्रेलिया के तमाम खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन इसके बावजूद बहुत सारे खिलाड़ियों को IPL में मौका नहीं मिल पाता है। एक नजर डालते हैं BBL में सबसे अधिक रन बनाने वाले उन तीन बल्लेबाजों पर जो IPL का हिस्सा नहीं होंगे।#3 कूपर कोनोली21 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज कूपर कोनोली ने 10 मैचों में 50 से अधिक की औसत और लगभग 132 की स्ट्राइक रेट के साथ 351 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन में दो अर्धशतक भी लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके कोनोली का नाम IPL की नीलामी में शॉर्टलिस्ट ही नहीं हुआ था। वह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।#2 डेविड वॉर्नरIPL के दिग्गज रह चुके डेविड वॉर्नर को भी आगामी सीजन के लिए किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज वॉर्नर नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। BBL में लंबे समय बाद वापसी करते हुए वॉर्नर ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 12 मैचों में 45 की औसत और लगभग 142 की स्ट्राइक रेट के साथ 405 रन बनाए। वह इस सीजन में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वॉर्नर ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक तीन अर्धशतक भी जड़े।#1 मिचेल ओवेनBBL के इस सीजन में 11 मैचों में 45 की औसत के साथ सबसे अधिक 452 रन बनाने वाले ओवेन ने सबसे अधिक प्रभावित किया। IPL की नीलामी में ओवेन का नाम भी शॉर्टलिस्ट नहीं हुआ था। नीलामी का हिस्सा नहीं होने की वजह से ही अब वह रिप्लेसमेंट के तौर पर भी IPL में इस सीजन नहीं जा सकते हैं। ओवेन ने BBL के इस सीजन में सबसे अधिक दो शतक जड़े थे। उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने सीजन में 450 से अधिक रन 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए। उन्होंने ही इस सीजन में सबसे अधिक 36 छक्के भी लगाए थे।