डेविड वॉर्नर अब पाकिस्तान में खेलते हुए आएंगे नजर, IPL में अनसोल्ड रहने के बाद इस टीम का मिला साथ

South Africa v Australia: Semi Final - ICC Men
डेविड वॉर्नर अब पीएसएल में खेलते नजर आएंगे

David Warner with Karachi Kings in PSL 2025 Draft: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे चहेती टी20 लीग आईपीएल के 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन के बाद अब हर किसी की नजरें मार्च में शुरू होने वाले 18वें सीजन पर टिकी हैं। इसी बीच हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के टी20 क्रिकेट लीग की ड्रॉफ्ट प्रक्रिया हो रही है। जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के 2025 के सत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को ड्रॉफ्ट में चुन लिया गया है।

Ad

डेविड वॉर्नर PSL ड्रॉफ्ट में बने कराची किंग्स का हिस्सा

जी हां... कंगारू क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे डेविड वॉर्नर को पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के लिए कराची किंग्स ने अपने पाले में किया है। कराची किंग्स ने डेविड वॉर्नर को प्लेटिनम पिक के साथ अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के लिए हो रही ड्रॉफ्ट प्रक्रिया में पाकिस्तान और विदेश के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

Ad

कराची किंग्स ने प्लेटिनम पिक के जरिए वॉर्नर को किया हासिल

सोमवार को हो रहे इस ड्रॉफ्ट प्रक्रिया में प्लेटिनम पहला नाम न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी डैरिल मिचेल का आया। जिन्हें लाहौर कलंदर्स ने अपने पाले में किया। इसके बाद दूसरा नामन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का आया। जिन्हें कराची किंग्स ने हासिल किया। डेविड वॉर्नर अब पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। कराची ने वॉर्नर के अलावा अब्बास अफरीदी, एडम मिल्ने और खुशदिल शाह को भी अपने पाले में कर लिया।

डेविड वॉर्नर की बात करें तो उन्होंने पिछले ही साल इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया। जिसके बाद आईपीएल ऑक्शन में उनका नाम सामने आया था, लेकिन इस कंगारू खिलाड़ी को किसी ने भी नहीं खरीदा। इन दिनों वॉर्नर अपने देश ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग-बैश लीग 2024-25 में खेल रहे हैं। जहां वो सिडनी थंडर की टीम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अब आईपीएल में चुने ना जाने के बाद पूरी संभावना है कि वो पाकिस्तान सुपर लीग के पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications