भारत (India Cricket team) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के बीच कानपुर में खत्‍म हुए पहले टेस्‍ट का रोमांच फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। हर एक गेंद पर विकेट की आस, रन लेने का प्रयास, अपील का दौर, जीत और ड्रॉ का नतीजा, फुल ऑन एक्‍शन देखने को मिला। यह मैच ड्रॉ रहा।भारत और न्‍यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले टेस्‍ट ने दुनिया का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी भी इस टेस्‍ट के नतीजे से काफी उत्‍साहित हुए। शेन वॉर्न और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने कानपुर मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी और फिर डेविड वॉर्नर भी मैच के नतीजे से बेहद उत्‍साहित नजर आए। मैच के रोमांचक अंत पर प्रकाश डालते हुए वॉर्नर ने टेस्‍ट क्रिकेट की खूबसूरती पर प्रकाश डाला।वॉर्नर ने पोस्‍ट किया, 'टेस्‍ट क्रिकेट कितना अच्‍छा है। 5 दिन, दोनों टीमों ने कड़ा मुकाबला खेला और यह ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। इसलिए हमें इससे प्‍यार है। मुंबई में दूसरे टेस्‍ट के शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। मैं एशेज का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।' View this post on Instagram Instagram Postवॉर्नर का पोस्‍ट फैंस को काफी रास आ रहा है। बता दें कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। न्‍यूजीलैंड के पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल ने आखिरी विकेट के लिए 52 गेंदों का सामना किया और मुकाबला ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की।याद दिला दें कि कानपुर टेस्‍ट में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और डेब्‍यूटेंट श्रेयस अय्यर (105) के शतक की बदौलत पहली पारी में 345 रन बनाए। इसके बाद अक्षर पटेल (5 विकेट) की उम्‍दा गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 296 रन पर समेटी। फिर भारत ने दूसरी पारी 234/7 के स्‍कोर पर घोषित करके न्‍यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्‍य दिया। इसके जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 165/9 का स्‍कोर बनाकर मैच ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मुंबई में शुक्रवार से शुरू होगा।हम मैच जीत जाते तो बात ही कुछ और होती: अय्यरमैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह बहुत अच्छा अहसास है, लेकिन अगर हम गेम जीत जाते तो केक पर आइसिंग होती। आप देख सकते हैं कि पिच अभी भी बरकरार है। हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मानसिकता सत्र खेलने और अधिक से अधिक गेंदों को खेलने की थी। लोग कहते हैं कि मैं एक तेजतर्रार खिलाड़ी हूं, मेरी प्रवृत्ति पर अंकुश मत लगाओ लेकिन मैं बस ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलना चाहता था। भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा कि अश्विन और साहा के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया। टीम के समग्र प्रदर्शन से खुश हैं। दबाव हमेशा बना रहता है। उन्होंने शानदार शुरुआत की। एक बार जब हमने इसे खींच लिया और जल्दी विकेट ले लिए, तो हमने स्थिति का सबसे अच्छा इस्तेमाल किया।