ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और तरह-तरह की वीडियो साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने टिकटॉक पर भी एकाउंट बनाया है जिससे वो लगातार वीडियो बना रहे हैं और फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। उनकी ऐसी ही एक वीडियो पर क्रिस लिन ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी, जिसका अब वॉर्नर ने मजेदार जवाब दिया है।दरअसल, वॉर्नर ने एक ताजा वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी पत्नी संग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वॉर्नर और कैंडिस ब्लीडिंग लाइट्स के नाम के एक गाने में साथ डांस कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन दिया था कि दो जुझारु टिकटॉक पैरेंट्स, हमारी मदद करो। यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जरुरी संदेश किया साझा, कहा- इसपर भी लगाएं लॉकडाउनदेखें डेविड वॉर्नर का यह पोस्ट - View this post on Instagram Two battler Tik Tik parents #help us lol @candywarner1 A post shared by David Warner (@davidwarner31) on Apr 18, 2020 at 11:37pm PDTवॉर्नर ने जैसे ही यह वीडियो पोस्ट की, यह काफी तेजी से वायरल होने लगी। फैंस ने इस वीडियो को काफी पसंद किया और इसपर तरह तरह के कमेंट भी किए। इस पोस्ट पर एक कमेंट आया क्रिस लिन का। उन्होंने लिखा कि डेविड हमें बात करने की जरूरत है। उनके कमेंट से ऐसा लग रहा था कि उन्हें वो डांस पसंद नहीं आया है और वे वॉर्नर को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।वॉर्नर ने भी इस ट्रोल का अब मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने उत्तर देते हुए लिखा है कि किस बारे में? मैं 33 साल का हूं और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है। प्लीज मेरी मदद करो। डेविन वॉर्नर के इस जवाब की फैंस ने काफी तारीफ की है।बता दें, इससे पहले वॉर्नर ने अपने बेटी के साथ भी दो वीडियो शेयर किए थे। एक वीडियो में जहां वो अपने बेटी को बॉक्सिंग सिखा रहे थे वहीं दूसरी वीडियो में वो अपनी बेटी के साथ तीस मार खां के मशहूर गाने शीला की जवानी में डांस करते नजर आ रहे थे।